गुजरात के अहमदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी सात महीने की गर्भवती पत्नी के गायब होने के मामले में गुजरात हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। पति ने अपनी याचिका में दावा किया है कि उसकी पत्नी अपनी लेस्बियन पार्टनर के साथ कहीं भाग गई है और वापस नहीं आना चाहती। 

 

दरअसल, शख्स की शादी 2022 में हुई थी। दोनों हंसी-खुशी शादीशुदा जीवन जी रहे थे। कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं होता था। पत्नी गर्भवती भी हुई। अचानक अक्तूबर महीने में वो बिना किसी को कुछ बताए घर छोड़कर चली गई। फरवरी में उसकी डिलवरी है और अभी तक उसका कुछ अता-पता नहीं। 

 

हेबियस कॉर्पस के तहत याचिका दाखिल

इस मामले में पति ने गुजरात हाई कोर्ट में हेबियस कॉर्पस के तहत याचिका दाखिल कर पत्नी की तलाश की गुहार लगाई है। हाई कोर्ट ने पुलिस और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर पत्नी को 23 दिसंबर तक कोर्ट के सामने पेश करने का आदेश दिया है। 

 

चांदखेडा पुलिस ने पति की शिकायत पर पूरी जांच की और पत्नी के परिवार से संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि पति का दावा सच है कि उसकी पत्नी के रिश्ते किसी महिला से थे और यह बात दोनों मित्रों के परिवारों को पहले से पता थी। शादी से पहले भी दोनों के समलैंगिक रिश्ते थे। पति की कोशिश के बावजूद पत्नी अभी तक नहीं मिल पा रही है। अब पुलिस महिला की तलाशी में जुटी हुई है।