पंजाब के अमृतसर में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के पार्षद हरजिंदर सिंह बहमन की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह हमला छेहरटा साहिब गुरुद्वारे के पास हुआ। इस घटना ने पंजाब में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। विपक्षी नेताओं ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधते हुए इसे सुरक्षा में नाकामी बताया है।
पंजाब पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त (ADCP) हरपाल सिंह रंधावा ने बताया, ‘बाइक सवार बदमाशों ने हरजिंदर सिंह पर गोलियाँ चलाईं। परिवार का कहना है कि 5-6 लड़के - करण, किशन, सूरज - जिनके खिलाफ हरजिंदर ने पहले ड्रग्स बेचने की शिकायत की थी, इस हत्या में शामिल हैं। इन लोगों ने पहले भी धमकी दी थी। 5-6 राउंड गोलियां चलाई गईं।’ हरजिंदर को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
घर पर भी चली थी गोलियां
हरजिंदर के भाई और पत्नी के भाई ने दावा किया कि हमलावर वही लोग थे, जिन्होंने पहले उनके घर पर गोलियां चलाई थीं और धमकियां दी थीं। हरजिंदर जंडियाला गुरु के वार्ड नंबर 2 के पार्षद थे और ड्रग्स के खिलाफ आवाज उठाते थे। परिवार का कहना है कि उन्होंने पुलिस को पहले शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने हत्या की निंदा की और कहा कि हरजिंदर को कई हफ्तों से धमकी मिल रही थी, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन ‘पुलिस ने कुछ नहीं किया।’ मजीठिया ने AAP सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था ‘बेहद खराब’ हो चुकी है। उन्होंने हरजिंदर के घर पर पहले हुए हमले की सीसीटीवी फुटेज शेयर की, जिसमें रात 1 बजे नकाबपोश लोग गोलियां चलाते दिखे।
इस हत्या से अकाली दल समर्थकों में गुस्सा है और लोग उच्च-स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। यह घटना पंजाब में ड्रग्स से जुड़ी हिंसा और नेताओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है।