करप्शन के खिलाफ हरियाणा एक ऐसी कार्रवाई की है जो कई राज्यों के लिए नजीर बन सकती है। दरअसल हरियाणा में राजस्व विभाग ने 370 भ्रष्ट लेखपालों की एक लिस्ट जारी की है।
यह लिस्ट एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने उन लेखपालों की जारी की है जिन्होंने लोगों से पैसे ऐंठने के लिए पर्सनल असिस्टेंट रखे हुए थे।
जनता से लेते हैं रिश्वत
रिपोर्ट के मुताबिक आधिकारिक कामों के लिए ये असिस्टेंट जनता से पैसे वसूलते हैं। करप्शन को खत्म करने में यह एक बड़ा कदम हो सकता है। जानकारी के मुताबिक कुछ लेखपालों ने तो निजी मकानों में ऑफिस खोल रखे हैं। इन ऑफिसों के जरिए लोगों से असिस्टेंट के जरिए रिश्वत ली जाती है।
15 दिन के अंदर करनी होगी कार्रवाई
राजस्व विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को यह लिस्ट भेजी है। इस लिस्ट में उन लेखपालों के ऊपर 15 दिनों के भीतर कार्रवाई करने को और इसको रिपोर्ट प्रशासन को भेजने को कहा गया है।