हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश की वजह से आई प्राकृतिक आपदाओं के कारण प्रदेश में कम से कम 355 सड़कें अभी तक बंद हैं। इनमें तीन राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं। भारी बारिश के कारण 1000 से ज्यादा बिजली के ट्रांसफॉर्मर भी ठप हो गए हैं, जिससे कई इलाकों में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित है।

 

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (State Emergency Operation Centre) के अनुसार, अकेले मंडी जिले में 202 सड़कें बंद हैं, जिनमें एनएच-21 भी शामिल है। कुल्लू जिले में 64 सड़कें बंद हैं, जिनमें एनएच-305 भी शामिल है। इसके अलावा सिरमौर में 28, कांगड़ा में 27, चंबा में 9, शिमला में 8, ऊना में 7, लाहौल-स्पीति में 6, किन्नौर में 2 (जिनमें एनएच-5 शामिल) और बिलासपुर व हमीरपुर में एक-एक सड़क बंद है।

 

यह भी पढ़ेंः मातम में बदला दही हांडी उत्सव, मुंबई-ठाणे में दो की मौत, 300 घायल

बिजली-पानी की आपूर्ति ठप

भारी बारिश ने बिजली व्यवस्था को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। प्रदेश में कुल 1,067 ट्रांसफॉर्मर काम करना बंद कर चुके हैं। इनमें 557 कुल्लू, 385 मंडी, 112 लाहौल-स्पीति, 11 किन्नौर और 2 चंबा जिले में ठप हैं। इसी तरह 116 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। इनमें 44 मंडी, 41 कांगड़ा, 14 हमीरपुर, 9 कुल्लू, 4 शिमला, 3 लाहौल-स्पीति और 1 सोलन में बाधित हैं।

जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश का अनुमान जताया है। विभाग ने 18, 21, 22 और 23 अगस्त के लिए यलो मौसम अलर्ट (Yellow Weather Warning) जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

 

यह भी पढ़ें: प्रेमिका के पति को मारने का अनोखा प्लान, स्पीकर में पति को भेज दिया बम

बीते 24 घंटे में बारिश का हाल

पिछले 24 घंटे में कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। मंडी जिले के कटौला गांव में सबसे ज्यादा 120 मिमी बारिश हुई। इसके बाद कांगड़ा में 110.8 मिमी, नाहन में 103 मिमी, पांवटा साहिब में 69.8 मिमी, भुंतर में 63.3 मिमी, पालमपुर में 60.4 मिमी, मंडी शहर में 26 मिमी, धर्मशाला में 20.6 मिमी, बिलासपुर में 10.4 मिमी, मनाली में 8 मिमी, कुफरी में 4 मिमी, सुंदरनगर में 2 मिमी और शिमला में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

 

बारिश का यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।