मथुरा के गोविंद नगर इलाके में अमरीश टीले के पास बने 6 मकान अचानक ढह गए। घर के मलबे में 12 से ज्यादा लोग दबे हो सकते हैं। जैसे ही मकान गिरा, आसपास में चीख-पुकार मच गई। घर गिरने के बाद कई लोग दब गए हैं, जिन्हें तलाशा जा रहा है।
मलबे में एक युवक को बचावकर्मियों ने निकाल लिया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक महिला को भी मलबे से बाहर निकाला गया है। प्लॉटिंग के लिए जमीन को समतल किया जा रहा था, वहीं पास में एक कच्ची सड़क थी, वहीं हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें: वृंदावन कॉरिडोर: विवाद से लेकर ठाकुर किसके हैं तक, पूरे हंगामे की ABCD
मौके पर SDRF-NDRF की टीमें तैनात
मथुरा के SSP श्लोक कुमार ने कहा, 'थाना गोविंदनगर के मसानी क्षेत्र में इमारत गिरने की सूचना मिली। सभी टीमें मौके पर है। एक व्यक्ति को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। SDRF, NDRF की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई है। बचाव कार्य जारी है।'
जिला अधिकारी ने क्या कहा?
डीएम सीपी सिंह ने हादसे पर कहा, 'हम घटनास्थल पर मौजूद हैं। अस्पताल में सारी व्यवस्थाएं कराई गई हैं, एम्बुलेंस मौके पर है। SDRF, NDRF की टीमें मौके के लिए निकल गई हैं। जिला प्रशासन के लोग मौके पर हैं और बचाव कार्य में लगे हैं। हम फंसे हुए लोगों को ढूंढकर उनका बेहतर इलाज कराएंगे।'
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: मौसम या लापरवाही, क्यों बार-बार क्रैश हो रहे हेलीकॉप्टर?
भरभराकर अचानक गिरे 6 मकान
टीले के पास चल रही खुदाई के दौरान अचानक छह मकान अचानक ढह गए। इस हादसे से घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। माना जा रहा है कि खुदाई की वजह से आसपास की इमारतों की नींव कमजोर हो गई थी।
यह भी पढ़ें: केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 लोगों की मौत
रेस्क्यू का काम जारी है
स्थानीय प्रशासन, पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई हैं। मलबा हटाने और फंसे हुए लोगों को निकालने का काम तेजी से चल रहा है।
घटनास्थल से हटाया जा रहा है मलबा
सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया, 'हमें सूचना मिली कि मसानी थाना क्षेत्र में कुछ मकान ढह गए हैं। जेसीबी के साथ नगर निगम की टीम मलबा हटा रही है। हम जांच कर रहे हैं कि कितने लोग मलबे में फंसे हैं।'