15 दिन पहले ही भारत के फेसम पेंटर एम.एफ. हुसैन की पेंटिग 'ग्राम यात्रा' को क्रिस्टी ने न्यूयॉर्क में 118 करोड़ रुपये में नीलाम किया था। अब इस निलामी के 15 दिन के अंदर ही हुसैन के समकालीन और आधुनिकतावादी पेंटर तैयब मेहता की पेंटिंग 'ट्रस्ड बुल' नीलामी में 61.80 करोड़ रुपये में बिकी।

 

तैयब मेहता की पेंटिंग बुधवार को मुंबई में सैफरनआर्ट की 25वीं वर्षगांठ की नीलामी की गई। इसी के साथ ‘ट्रस्ड बुल’ मेहता की सबसे ज्यादा रेट पर बिक्री वाली पेंटिंग बन गई है। यह दुनिया भर में किसी नीलामी में बेची गई भारतीय पेंटर की दूसरी सबसे ज्यादा कीमत वाली पेंटिंग कलाकृति है। 

 

1956 में बनाई गई थी पेंटिंग

 

‘ट्रस्ड बुल’ ने अमृता शेरगिल की ‘द स्टोरी टेलर’ की बराबरी की है जो 2023 में इतनी ही कीमत पर बिकी थी। नीलामी घर द्वारा जारी बयान के मुताबिक 1956 में बनाई गई यह पेंटिंग, मेहता के करियर को परिभाषित करने वाली पहली प्रमुख पेंटिंग्स में से एक है। इसकी अनुमानित कीमत पांच से सात लाख रुपये है। 

 

217.81 करोड़ रुपये मूल्य की पेंटिंग्स बिकीं

 

बयान के मुताबिक तैयब मेहता की एक अन्य अनाम पेंटिंग नौ करोड़ रुपये में बिकी, जबकि इसकी अनुमानित कीमत सात करोड़ रुपये थी। बयान के मुताबिक, नीलामी में दक्षिण एशियाई आर्ट की सबसे ज्यादा रेट पर बिकने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान 217.81 करोड़ रुपये मूल्य की पेंटिंग्स बिकीं। बताया गया है कि नीलामी के लिए इस सत्र में रखी गई सभी कलाकृतियां बिक गई हैं।

 

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में एक दिन में लोगों के 10 लाख करोड़ स्वाहा, ट्रंप हैं वजह?

 

सैफरनआर्ट के सीईओ और सह-संस्थापक दिनेश वजीरानी ने एक बयान में कहा, 'यह नीलामी न केवल दक्षिण एशियाई आर्ट मार्केट की ताकत को दिखाती करती है, बल्कि वैश्विक में मांग को भी दर्शाती है। पिछले 25 सालों से हमें हम पेंटिंग बेच रहे हैं और हम आगे भी यह करते रहेंगे।'

 

अमृता शेरगिल की पेंटिंग 24 करोड़ में बिकी

 

वहीं, नीलामी में अमृता शेरगिल की ‘स्टिल लाइफ विद ग्रीन बॉटल एंड एपल्स’ (1932) नाम की पेंटिंग 24 करोड़ रुपये में बिकी। एफ एन सूजा की ‘सपर एट इम्मास’ (1987) 15.30 करोड़ रुपये में बिकी।