राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल्ली जाना अब महंगा हो गया। जयपुर से बहरोड़ होकर जाने वाले 6 लेन हाइवे पर टोल दरें बढ़ा दी गई हैं, जो शुक्रवार यानी 17 जनवरी से लागू हो गई हैं। ये दरें पिछले साल दिंसबर में बढ़ाई गई थीं, जिसे अब लागू किया कर दिया गया है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से टोल की दरों में बदलाव किया गया है। इसका सीधा असर वाहन चालक की जेब पर पड़ेगा। 

 

कई लोगों को ऑफिस काम के लिए दिल्ली और दिल्ली से बाहर आना-जाना होता है। इस हाइवे पर 18 जनवरी रात 12 बजे से यात्रियों को अधिक टोल राशि चुकानी होगी। इसको लेकर नेशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने ऐलान किया है।  एनएचएआई (NHAI) ने रोड का रेनोवेशन करवाने के बाद शनिवार आधी रात के बाद टोल टैक्स की दरों में 15 फीसदी का इजाफा किया है। कोई अपनी कार से जयपुर से दिल्ली जाएगा तो उसे पहले के मुकाबले 35 रुपये ज्यादा टोल पर देना होगा। जयपुर से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक को तीन जगह मनोहरपुर, शाहजहांपुर और दौलतपुरा टोल के लिए पैसे देने होते हैं। 

 

इन जगहों पर बढ़ा टोल टैक्स

NHAI के मुताबिक, ये दरें दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर टोल बूथों पर बढ़ाई गई हैं। एक कार चालक को अब दौलतपुरा टोल बूथ पर 70 रुपये के बजाय 75 रुपये देने होंगे। इसी तरह मनोहरपुर टोल बूथ पर 80 रुपये के बजाय 90 रुपये और शाहजहांपुर टोल बूथ पर 170 रुपये के बजाय 190 रुपये देने होंगे। यानी कुल मिलाकर 3 टोल पर 35 रुपये ज्यादा लगेंगे।

 

टोल राशि बढ़ाने की वजह यह है कि NHAI ने जयपुर से शाहजहांपुर तक करीब 155 किलोमीटर तक रोड पर रेनोवेशन का काम कराया था। इस काम को पूरे हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है। वहीं हाइवे का कंसेशन पीरियड 4 साल पहले ही समाप्त हो गया है। इसके चलते पहले 18 दिसंबर को ही टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला किया गया था। अब इस निर्णय को एक महीने बाद 19 जनवरी से लागू किया जा रहा है।