राजस्थान के जैसलमेर में भीषण बस हादसा हो गया, जसमें कईयों के मरने की आशंका है। यह हादसा जैसलमेर से जोधपुर जा रही प्राइवेट बस में आग लगने की वजह से हुआ। रिपोट्स के मुताबिक, जैसलमेर-जोधपुर हाईवे मंगलवार दोपहर 3.30 बजे चलती एसी स्लीपर बस में आग लग गई। बस के पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा और ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे रोकने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही पलों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और बस में लोग चीख-पुकार मचाने लगे। बचने के लिए लोगों ने चलती बस से छलांग लगा दी। नगर परिषद के असिस्टेंट फायर अधिकारी कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि हादसे में 10-12 लोगों की जलने से मौत होने की आशंका है। आग लगने की वजह बस में शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है।
यह भी पढ़ें: देखना था कितना प्यार करते हैं लोग, जिंदा आदमी ने निकलवाई अपनी शवयात्रा
10 से 12 यात्री झुलसे
अधिकारी उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे करीब 10 से 12 यात्री झुलस गए हैं। इसके अलावा हादसे में 3 बच्चों, 4 महिलाओं समेत 16 लोग झुलस गए। झुलसे हुए यात्रियों को तीन एंबुलेंस से जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें: SAU में गैंगरेप की कोशिश, छात्रों के प्रदर्शन के बाद हुई FIR
जैसलमेर DM ने क्या कहा?
जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने इस घटना पर गहरी संवेदना जताते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत एवं चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, जैसलमेर के एडिशनल एसपी कैलाश दान ने कहा कि चलती बस में आग लग गई। कई लोगों के हताहत होने की खबर है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। बचाव अभियान जारी है। बताया गया है कि ज्यादातर यात्री 70 फीसदी तक झुलस गए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हादसे की वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बस धूं-धूं करके जल रही है। वीडियो में आग की लपटें और धुआं काफी ऊंचाई तक उठता दिख रहा है।