कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।


उत्तर कन्नड़ के एसपी नारायण एम. कारवर ने बताया कि 'आज सुबह ट्रक पलटने से 10 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। ट्रक में सवार सभी लोग सब्जी बेचने के लिए सावनूर से कुमता बाजार जा रहे थे।'

कहां हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि हादसा बुधवार तड़के 4 बजे के आसपास हुआ। ट्रक सब्जियों से भरा हुआ था और सभी लोग सब्जी बेचने के लिए कुमता बाजार जा रहे थे। रास्ते में यालापुरा हाईवे पर गुलापुरा गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जिस रास्ते पर ये हादसा हुआ, वो जंगली इलाका पड़ता है। यहां ट्रक अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। 

 

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि दूसरी गाड़ी का साइड देने के चक्कर में ट्रक पलटकर खाई में गिर गया। एसपी नारायण ने बताया, 'सुबह लगभग 4 बजे दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में ट्रक एकदम बाईं ओर चला गया और अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।' उन्होंने बताया कि सड़क किनारे कोई दीवार या बैरिकेडिंग नहीं होने के कारण ट्रक खाई में जा गिरा।

10 की मौके पर ही मौत

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में ट्रक में सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका हुबली के अस्पताल में इलाज चल रहा है।