पति-पत्नी का रिश्ता अटूट होता है, यही वजह है कि पति-पत्नी हर मुश्किल भरे वक्त से लेकर खुशी के पलों तक साथ रहते हैं। लेकिन राजस्थान के कोटा में एक ऐसी घटना घटी कि उसने सबको भावुक कर दिया। इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसपर बात कर रहे हैं।   

दरअसल, कोटा में एक सरकारी अधिकारी ने अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए VRS (रिटायरमेंट) लिया, ताकि पत्नी की देखभाल करने के साथ में उसके साथ जीवन के अंतिम पल बिता सके। मगर प्रकृति को कुछ और ही मंजूर था। 

रिटायरमेंट पार्टी का आयोजन 

देवेंद्र संदल सेंट्रल वेयर हाउस में मैनेजर के पद पर सेवारत थे। उन्होंने अपने रिटायरमेंट से पहले ही वीआरएस ले लिया। वीआरएस लेने के बाद देवेंद्र संदल ने अपने दफ्तर में रिटायरमेंट पार्टी का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में उनकी पत्नी टीना भी शामिल हुई थीं। वैसे तो देवेंद्र की पत्नी अक्सर बीमार रहती थीं, लेकिन इस दिन वह अपने पति के दफ्तर आईं।

पत्नी के साथ खड़े थे देवेंद्र

मैनेजर देवेंद्र संदल कार्यक्रम के दौरान अपनी पत्नी के साथ खड़े थे और वहां मौजूद लोग दोनों को फूल की माला पहनाकर स्वागत कर रहे थे। कमरे में खुशी का माहौल था लेकिन यह जल्द ही मातम में बदल गया। माला पहनाने के दौरान अचानक से पत्नी टीना की हालत खराब हो गई और वह मुस्कुराते हुए कुर्सी पर बैठ गईं। 

चक्कर आने की शिकायत की

कुर्सी पर बैठने के बाद देवेंद्र संदल की पत्नी ने उनसे कहा, 'मुझे चक्कर आ रहे हैं'। इसके बाद देवेंद्र अपनी पत्नी टीना की पीठ की मालिश करने लगे और उन्होंने पानी लाने को कहा।  इस मामले का वीडियो सोशल पर जमकर वायरल हो रहा है।

इसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। पति उसे सहारा देने के लिए खड़े होते हैं, लेकिन तब तक वह निढाल हो चुकी थी। टीना को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।