महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। यह रेल हादसा बेंगलुरु एक्सप्रेस से हुआ है, जिसकी चपेट में आने 11 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए हैं। यह दर्दनाक रेल दुर्घटना परांदा रेलवे स्टेशन के पास हुई।

 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसा तब हुआ जब पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्री ट्रेन के पहियों से धुआं निकलने लगा। इसके बाद पहियों से धुआं निकलने और उससे ट्रेन में आग लगने की आशंका होने से कई यात्री बचने के लिए कथित रूप से पास की पटरियों पर कूद गए। यात्रियों जब दूसरी तरफ की पटरियों पर कूदे तो उसी समय, विपरीत दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस आ गई।

अचानक से आई कर्नाटक एक्सप्रेस पटरियों पर कूदे यात्रियों को कुचलते हुए आगे निकल गई। रेलवे अधिकारी और राहत एंव बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। दुर्घटना बुधवार को शाम 4.19 बजे हुई है। पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से मुंबई के लिए जा रही थी। 

 

हादसे पर क्या बोला रेलवे?

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने हादसे के बारे में कहा, 'कुछ यात्रियों ने पुष्पक एक्सप्रेस का अलार्म चेन खींची और ट्रेन से उतर गए। दूसरी तरफ से कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी। हमें इसकी चपेट में आने से कुछ यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है। कई लोग भुसावल से ट्रेन में चढ़े थे और उनमें से एक ने अलार्म चेन खींची। इसके बाद वे ट्रेन से उतर गए और या तो गलत तरीके से ट्रेन पार करने की कोशिश की या फिर पटरियों पर खड़े हो गए। इस वजह से वे ट्रेन की चपेट में आ गए।'

 

उन्होंने कहा, 'भुसावल मंडल रेल प्रबंधक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं, मेडिकल टीम वहां मौजूद है, स्थानीय प्रशासन भी वहां मौजूद है। रेलवे के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर भी वहां मौजूद हैं। अन्य वरिष्ठ डॉक्टर और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।'

 

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देंवेद्र फडणवीस ने जलगांव ट्रेंन हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जलगांव में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।

 

उन्होंने कहा, 'मेरे सहयोगी मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक पहले से ही घटनास्थल पर हैं, जिला कलेक्टर जल्द ही पहुंचेंगे। जिला प्रशासन, रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय करके घायल यात्रियों के इलाज के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर रहा है।'

 

सीएम फडणवीस ने आगे जानकारी देते हुए कहा, 'घटनास्थल पर आठ एम्बुलेंस भेजी गईं हैं। जनरल अस्पताल और आस-पास के निजी अस्पताल स्टैंडबाय पर हैं। ग्लास कटर और फ्लडलाइट जैसे आपातकालीन उपकरण तैयार रखे गए हैं। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और बिना देरी के सभी आवश्यक सहायता और मदद प्रदान की जा रही है। मैं जिला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं।'

 

मरने वालों के परिवारों को 5 लाख की आर्थिक मदद 

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दुर्घटना में मरने वालों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। साथ ही कहा है कि घायलों का पूरा खर्च महाराष्ट्र सरकार उठाएगी।