कर्नाटक के तुमकुरु जिले के एक गांव में एक व्यक्ति की बहादुरी की चर्चा जोर शोर से हो रही है। दरअसल, इस व्यक्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह लोगों की जान बचाने के लिए तेंदुए की पूंछ पकड़ लेता है। इस वीडियो ने सभी लोगों का ध्यान खींचा।
अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जान बचाने के लिए उसकी जमकर तारीफ हो रही है। शख्स ने तेंदुए की पूंछ को तब तक पकड़ कर रखा जब तक कि वन अधिकारी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आए।
बहुत दिनों से गांव में खुलेआम घूम रहा था तेंदुआ
बता दें कि तेंदुआ पिछले कुछ दिनों से गांव में खुलेआम घूम रहा था, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है। काफी कोशिशों के बाद भी उसे पकड़ा नहीं जा सका। तेंदुआ ग्रामीणों के बिछाए गए जाल से भी बच निकला। फिर एक ग्रामीण आनंद ने अपनी बहादुरी और साहस का परिचय दिया।
वायरल वीडियो में क्या?
वायरल वीडियो में वन अधिकारियों और ग्रामीणों सहित एक समूह तेंदुए को पकड़ने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। आनंद तेजी से तेंदुए के पीछे कुछ कदम आगे बढ़ता है और उसकी पूंछ पकड़ लेता है। पुलिस तेंदुए को जाल में लपेटने के लिए दौड़ती है और उसे पेड़ के तने और रस्सी से बांध देती है। मंगलवार को तेंदुए को पास के जंगल में छोड़ दिया गया।
कर्नाटक के बेंगलुरु में भी तेंदुए का आतंक बढ़ गया है। पिछले साल नवंबर में एक 52 वर्षीय महिला को तेंदुए ने मार डाला था। एक हफ्ते बाद वन विभाग ने एक गांव से दो तेंदुओं को पकड़ा था जिसमें एक सात वर्षीय नर तेंदुआ और एक नौ वर्षीय मादा तेंदुआ शामिल थी।