पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बड़ी अपील की है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान से तुरंत हमला रोकने की मांग उठाई। महबूबा ने कहा कि गोलीबारी में बच्चों और महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है। पुंछ में अयान और अरूबा जुड़वां बच्चे खेल रहे थे। उनकी खून से लथपथ लाशें मिलीं। इसमें इनका क्या कसूर है? उन्होंने आगे कहा कि सैन्य कार्रवाई बीमारी का इलाज नहीं है। यह कभी समाधान या शांति नहीं दे सकता है। महबूबा ने सलाह दी है कि दोनों मुल्कों को सैन्य हस्तक्षेप के बजाय राजनीतिक हस्तक्षेप का रास्ता अपनाना चाहिए। 


पुलवामा हमले के जवाब में बालाकोट में एयर स्ट्राइक से हमलने क्या हासिल किया? मैं दोनों पक्षों से हमलों को खत्म करने की अपील करती हूं। जम्मू-कश्मीर के लोग, खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग कब तक इसका खामियाजा भुगतेंगे? एक बड़ी स्ट्राइक (ऑपरेशन सिंदूर) करने का दावा करने के बाद उनका उद्देश्य पूरा हो गया है। 

 

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान में शुरू हो गया युद्ध? कब मानी जाएगी जंग की शुरुआत

 

 

 

 

 

महबूबा ने आगे कहा कि दूसरी तरफ पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उन्होंने हमारे लड़ाकू विमानों को मार गिराया। पुंछ में ब्रिगेड मुख्यालय को नष्ट करने का भी दावा किया। इसका मतलब है कि दोनों ने बराबर हिसाब चुकाया है। पीएम मोदी ने खुद कहा था कि युद्ध का युग समाप्त हो चुका है। मैं पाकिस्तानी पीएम और पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करती हूं कि दोनों फोन पर बात करें और इस संघर्ष का हल निकालें।