मुंबई और गुरुग्राम में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है, जब तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के दो अलग-अलग मामले सामने आए। मुंबई में जहां बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर 200 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से दौड़ती लैम्बॉर्गिनी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया, वहीं गुरुग्राम के एनएच-8 पर एक सुपरबाइक सवार की खतरनाक ओवरटेकिंग कोशिश गंभीर हादसे में बदल गई। इन दोनों घटनाओं ने न सिर्फ ट्रैफिक नियमों की अनदेखी को उजागर किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कैसे कानून-व्यवस्था और सड़क सुरक्षा के लिए चेतावनी बन रहे हैं।

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो में दिख रहे रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार की पहचान की गई। बताया जा रहा है कि जिस सी लिंक पर कार चलाई जा रही थी, वहां अधिकतम स्पीड लिमिट 80 किमी प्रति घंटे है। फिलहाल पुलिस कार के मालिक और डीलर से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है।

 

यह भी पढ़ें: बघेल सरकार में 'सुपर CM' कहलाने वाली सौम्या चौरसिया को ED क्यों पकड़ ले गई?

दूसरा मामला: सुजुकी हायाबुसा बाइक का एक्सीडेंट

एक अलग घटना में रविवार सुबह हरियाणा में गुरुग्राम के DLF-3 इलाके में NH-8 पर एम्बिएंस मॉल के पास एक बाइक सवार घायल हो गया। बताया जा रहा है कि वह दूसरी गाड़ी को तेज रफ्तार में ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था।

 

एक अन्य बाइक सवार के हेलमेट कैमरे में रिकॉर्ड वीडियो में दिखता है कि सुजुकी हायाबुसा बाइक टक्कर से कुछ सेकंड पहले काफी तेजी से आगे बढ़ रही थी। पुलिस के अनुसार, जोखिम भरे ओवरटेक के दौरान बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह बाइक से उछलकर सड़क पर कई बार पलटा। बाइक भी फिसलते हुए कुछ दूर जाकर रुकी। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद व्यस्त गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर लापरवाह बाइकिंग को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई।

 

यह भी पढ़ें: बर्थडे पर गिरफ्तार हुए चैतन्य, भूपेश बघेल बोले- गिफ्ट के लिए थैंक्यू

बाइक वाले ने मानी अपनी गलती

सूचना मिलने पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायल बाइक सवार को नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार ने खुद माना कि वह तेज रफ्तार में गलत तरीके से ओवरटेक कर रहा था और उसने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया, इसलिए मामला दर्ज नहीं किया गया।

पुलिस ने दी जानकारी

DLF फेज-3 थाने के SHO ने कहा कि वीडियो में नियमों का उल्लंघन साफ नजर आ रहा है। पुलिस ने यह भी बताया कि वीडियो में दिख रही स्विफ्ट कार के चालक की पहचान कर ली गई है लेकिन शुरुआती जांच में हादसे की वजह बाइक सवार की गलती ही सामने आई है।

 

पुलिस और ट्रैफिक अधिकारियों ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे तय गति सीमा का पालन करें, खासकर एम्बिएंस मॉल के आसपास के इलाके में जहां अक्सर जाम और सड़क हादसे होते रहते हैं।