सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबो-गरीब वीडियो ने तहलका मचा दिया है। पुणे की रहने वाली नुपुर पिट्टी ने ऐसा कुछ किया है जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और नाराज भी। उन्होंने अपनी आंखों की सफाई के लिए जो तरीका बताया, वह सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। नुपुर ने इंस्टाग्राम पर ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है। खुद को 'दवा-मुक्त जीवन कोच' बताने वाली नुपुर ने वीडियो में दिखाया कि वह अपनी आंखें हर सुबह अपने पेशाब से धोती हैं। जी हां, सही सुना आपने– अपने ताजे मूत्र से!

 

वीडियो का टाइटल है- 'मूत्र से आंख धोना – प्रकृति की अपनी दवा', जिसमें वह बताती हैं कि कैसे यह तरीका उनकी आंखों में होने वाली जलन, सूखापन और लालपन से राहत देता है। उनका कहना है कि यह सब उनकी नेचुरल और दवा-मुक्त लाइफस्टाइल का हिस्सा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट करते ही लोगों ने इसे लेकर खूब रिएक्शन दिए। कई लोगों ने इसे घिनौना बताया तो कुछ ने इसे खतरनाक कहा। यह वीडियो मंगलवार 24 जून को डाला गया था और सिर्फ एक दिन में 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

 

यह भी पढ़ें: चेक-मेट नहीं होंगे सपने, AICF ने शतरंज खिलाड़ियों को दिया स्टाइपेंड

 

अजीबोगरीब वायरल वीडियो पर किसने क्या कहा?

मशहूर हेपेटोलॉजिस्ट और कई अवॉर्ड जीत चुके डॉ. साइरिएक एबी फिलिप्स, जिन्हें लोग ‘द लिवरडॉक’ के नाम से जानते हैं, उन्होंने एक्स पर यह वीडियो शेयर किया और साफ-साफ चेतावनी दी 'कृपया अपना पेशाब अपनी आंखों में न डालें। पेशाब साफ नहीं होता।' उन्होंने इस ट्रेंड को बेतुका और डरावना बताया। उनकी इस चेतावनी से बहुत सारे लोग सहमत नजर आए और पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं।

 

डॉ. फिलिप्स ने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट करने वाली महिला को फटकार लगाई और लिखा, 'आपको वाकई मदद की जरूरत है। यह सब नॉर्मल नहीं है। अगर आप सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए यह सब कर रही हैं, तो यह बिल्कुल गलत तरीका है। मदद लीजिए।'

 

इंस्टाग्राम पर लोगों ने भी चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, 'भगवान न करे कि मैंने ये सच में देखा है।' वहीं अन्य ने कहा, “पेशाब हमारे शरीर का वेस्ट होता है जिसमें बैक्टीरिया और एसिड हो सकते हैं और आप उससे आंख साफ कर रहे हो?'

 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर नेचुरल हेल्थ ट्रेंड्स को लेकर बड़ी बहस का कारण बन गया है। कुछ लोग इसे पर्सनल चॉइस बता रहे हैं लेकिन डॉक्टर साफ कह रहे हैं– हर घरेलू नुस्खा सही या सेफ नहीं होता।

 

यह भी पढ़ें: 'हम दोबारा हमला करेंगे', डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को अब क्यों दी नई धमकी?

आंख में पेशाब डालना कितना हानिकारक?

पेशाब हमारे शरीर का एक अपशिष्ट पदार्थ है, जो गुर्दे हमारे खून को साफ करके बनाते हैं। इसमें ज़्यादातर हिस्सा पानी का होता है लेकिन इसमें यूरिया, क्रिएटिनिन और कुछ खनिज नमक जैसे घुले हुए जहरीले तत्व भी होते हैं।

 

अगर पेशाब आंखों में लग जाए तो तुरंत जलन और संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा भी अगर शरीर के किसी हिस्से पर पेशाब लगे, तो उससे स्किन पर जलन, खुजली या संक्रमण जैसी समस्याएं हो सकती हैं।