असम पुलिस ने गुरुवार को विपक्षी दल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को दी। आरोप है कि अमीनुल इस्लाम ने पहलगाम आतंकवादी हमले में पाकिस्तान और उसकी संलिप्तता का कथित तौर पर बचाव किया है। इस्लाम को गिरफ्तार करने के आदेश खुद सीएम सरमा ने असम के डीजीपी को दिए थे।

 

इसी बीच, एआईयूडीएफ ने अपने विधायक अमीनुल इस्लाम के बयान से किनारा कर लिया। पार्टी ने कहा कि अमीनुल इस्लाम ने जो भी बयान दिया है ये उनके निजी विचार हैं, पार्टी के नहीं। सीएम सरमा ने कहा, 'हमने एक वीडियो देखा है, जिसमें एआईयूडीएफ विधायक पहलगाम हमले में पाकिस्तान और उसकी संलिप्तता का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। मैंने पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था और डीजीपी ने मुझे सूचित किया है कि विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया है।'

 

 

पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, अमीनुल इस्लाम को नगांव जिले में उनके घर से गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री हिमंता सरमा ने कहा, 'विधायक को कोर्ट में पेश किया जाएगा और हम मामले को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएंगे।' बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं। 

 

 

सीएम ने लोगों को चेताया

सीएम ने आगे कहा कि सोशल मीडिया सहित किसी भी माध्यम से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान का समर्थन करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि असम पुलिस को ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

 

क्या बोले सीएम

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि असम सरकार पाकिस्तान का बचाव करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने लिखा, 'असम सरकार उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, जो पहलगाम में हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बचाव करने की जुर्रत करेंगे। स्पष्ट रूप से जान लें: जो लोग निर्दोष नागरिकों की क्रूर हत्या को जायज ठहराने, सामान्य बताने या कमतर आंकने का प्रयास करते हैं, वे अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं- वे भारत की आत्मा के खिलाफ बोल रहे हैं।' 


असम पुलिस ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि एआईयूडीएफ विधायक को भ्रामक और भड़काऊ बयान देने के लिए गिरफ्तार किया गया है। विधायक इस्लाम का भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है, जिससे समाज में नाकारात्मक स्थिति पैदा होने की आशंका थी।