उत्तर प्रदेश एंटी-टेरर स्क्वॉड (एटीएस) ने ऑर्डनेंस फैक्टरी के एक कर्मचारी को कथित रूप से संवेदनशील सूचना लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी रवींद्र कुमार के ऊपर खुफिया जानकारी पाकिस्तानी इंटेलीजेंस हैंडलर को देने का आरोप है। गुरुवार को आरोपी को एटीएस हेडक्वॉर्टर से गिरफ्तार किया गया।

 

एटीएस अधिकारियों के मुताबिक रवींद्र कुमार ऑर्डनेंस फैक्टरी फिरोजाबाद में चार्जमैन के रूप में नौकरी करता है। आरोप है कि उन्होंने 'नेहा शर्मा' नाम की एक पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑपरेटिव रक्षा-संबंधी सूचनाएं दी।

 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में मिलिट्री कैंप पर आत्मघाती हमला, मारे गए हमलावर

 

फेसबुक के जरिए हुई थी मुलाकात

एटीएस के मुताबिक शर्मा जून-जुलाई 2024 से ही फेसबुक के जरिए ही उनसे जुड़ा था। उसी वक्त रवींद्र ने नेहा को खुफिया जानकारी लीक की। इंटेलीजेंस इनपुट से पता चलता है कि इससे आंतरिक और बाह्य सुरक्षा संबंधी खतरे पैदा हो सकते थे।

 

12 मार्च, 2025 को रवींद्र को एटीएस ने पूछताछ के लिए आगरा बुलाया था। पूछताछ के दौरान रवींद्र ने ठीक से जानकारी नहीं दी और दिशा से भटकाने की कोशिश की। अगले दिन उसे एटीएस के हेडक्वॉर्टर लाया गया।

 

यह भी पढ़ें- बलूचिस्तान vs पाकिस्तान: दोनों के रिश्ते 'खूनी संघर्ष' में कैसे बदले?

 

मोबाइल फोन ने खोला राज

मोबाइल फोन की जांच के दौरान पता चला कि उसने नेहा शर्मा का नाम चंदन स्टोर कीपर के नाम से सेव कर रखा था. कुमार ने उसका नंबर गलत नाम से सेव कर रखा था। चैट में सेंसिटिव डॉक्युमेंट शेयर किया गया था,जिसमें ऑर्डनेंस फैक्टरी से रोजाना निर्माण किए जाने वाले हथियारों की सूचना शेयर की गई थी।

 

एटीएस अधिकारी जांच कर रहे हैं ताकि तह तक पहुंचा जा सके।