पंजाब के लुधियाना में माघी के मौके पर गरजेला खाने के बाद कुछ लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। सूचना के मुताबिक इन लोगों ने अयाली खुर्द के गुरुद्वारे में गजरेला खाया उसके बाद इन्हें उल्टी व पेट दर्द जैसी शिकायतें होने लगीं।
बाद में इन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमार लोगों का इलाज कर रही डॉक्टर आरती के मुताबिक सभी लोगों को उल्टी और डिहाइड्रेशन की परेशानी है और वे पेट दर्द की भी शिकायत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः मांझे से कट गया गला, खून से लथपथ, बेटी को अंतिम बार मिलाने लगा फोन, हुई मौत
उन्होंने कहा कि यह सारी परेशानियां फूड प्वॉइजनिंग की निशानी हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि गजरेला में कुछ मिला हुआ था या नहीं यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। डॉक्टर आरती ने बताया कि 30-40 लोग बीमार हुए हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।
बताया जा रहा है कि अयाली खुर्द में हर साल गुरुद्वारा साहिब में मकर संक्रांति पर विशेष कार्यक्रम रखा गया था। यहां पर प्रसाद में गजरेला दिया गया था जिसे खाने के बाद ही लोग बीमार पड़ गए।
