बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को दावा किया कि उन्हें इनकम टैक्स का नोटिस मिला है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर नोटिस की तस्वीर शेयर की और आयकर विभाग पर हमला बोला। पप्पू यादव ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की वजह से उनको यह नोटिस मिला है।

'यह अपराध हमेशा करता रहूंगा'

पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, 'मुझे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, बाढ़ पीड़ितों की मदद में रुपये बांटने को अपराध बताया है। यह अपराध है तो मैं हर वंचित पीड़ित की सहायता का अपराध सदैव करता रहूंगा!'

 

 

मदद न करता तो क्या करता: पप्पू यादव

उन्होंने आगे लिखा, 'वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों, जिनका घर-द्वार सब गंगाजी में विलीन हो गया, उनकी मदद न करता तो क्या गृह राज्य मंत्री, स्थानीय सांसद जैसे स्वघोषित सीएम उम्मीदवारों की तरह मूकदर्शक बना रहता?'

पप्पू यादव से आयकर विभाग ने क्या जवाब मांगा?

नोटिस में आयकर विभाग ने पप्पू यादव से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा बाढ़ पीड़ितों को बांटी गई रकम का जरिया क्या था? इसका दस्तावेजी प्रमाण देना होगा। अगर उचित जवाब नहीं दिया गया तो उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। बता दें कि वैशाली जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पप्पू यादव ने पैसा बांटा था। इस मामले में उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया।