कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। यहां उन्होंने संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ग्लोबल स्टॉक मार्केट में आई गिरावट का हवाला देते हुए बिहार सरकार पर राज्य के विकास को लेकर हमला बोला। तो वहीं उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी आरोप लगाए। पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन के दौरान राहुल ने बोला, 'बिहार में एक प्रतिशत से भी कम लोगों ने शेयर बाजार में इनवेस्ट किया था, जिससे वे घाटे से बच गए। राहुल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के कारण शेयर बाजार में गिरावट आई है। यहां के 1 प्रतिशत से भी कम लोगों ने अपना पैसा शेयर बाजार में लगाया है, जिसका मतलब है कि शेयर बाजार आपके लिए नहीं है।' राहुल ने कहा, 'भले शेयर मार्केट में पैसे बहुत बनते है लेकिन आपको इसका लाभ नहीं मिलता।'
यह भी पढ़ें: वक्फ एक्ट पर JK असेंबली में हंगामा, NC विधायकों ने कानून की कॉपी फाड़ी
आरक्षण पर राहुल गांधी का वादा
राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने आरक्षण पर लगे 50 फीसदी कैप को भी खत्म करने की खसम खाई। राहुल ने कहा कि कांग्रेस पिछले वर्गों के लाभ के लिए जाति जनगणना के जरिए से भारत का एक्स-रे कराएगी। आंबेडकर ने दलितों के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने दलितों के दर्ज और सच्चाई को समझा और सच्चाई के लिए लड़ाई लड़ी इसलिए महात्मा गांधी की बायोग्राफी का नाम माय एक्सपेरिमेंट विथ ट्रूथ है न कि माय एक्सपेरिमेंट विथ लाइज जो कि पीएम मोदी लिख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: CPI(M) के महासचिव बने एमए बेबी कौन हैं? कितना अहम होता है यह पद
कन्हैया कुमार के साथ राहुल गांधी की पदयात्रा
राहुल ने कहा कि भारत में सच बोलना कठिन है। पूरा देश जानता है कि बड़े-बड़े नेता भी सच नहीं बोल पाते। हमें डरने की जरूरत नहीं है और सच्चाई को देश के सामने रखना है। फूले जी, आंबेडकर जी और गांधी जी की विचारधार आपके और मेरे खून में है और इसे कोई नहीं हटा सकता।' इस बीच, युवा नेता कन्हैया कुमार के साथ राहुल गांधी ने एक पदयात्रा निकाली। इसमें बड़ी भीड़ और भारी संख्या में युवा शामिल हुए। पदयात्रा को लेकर रायबरेली सांसद ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट किया। इस 1 मिनट के वीडियो में बिहार के युवाओं को व्हाइट टी शर्ट पहनकर बेगूसराय में मार्च में शामिल होने का आग्रह किया। इस पदयात्रा का उद्देश्य बेरोजगारी और जबरन पलायन के मुद्दों को उजागर करना है।