राजस्थान विधानसभा में 'आपकी दादी' शब्द से आपत्ति को लेकर कांग्रेस विधायकों का धरना जारी है। धरने पर भूखे बैठे कांग्रेस विधायकों के लिए घर से खाना विधानसभा रहा है। यह खाना कांग्रेस के विधायक अनिल शर्मा के घर से विधानसभा पहुंचा। अनिल शर्मा ने कांग्रेस के सभी विधायकों के लिए घर से खाना बनवाकर भेजा। 

 

बता दें कि इससे पहले भी विधानसभा में घरना दे रहे विधायकों को लिए खाने की व्यवस्था अनिल शर्मा के घर से ही होती रही है। उनके पिता भंवरलाल शर्मा के जमाने से यही परंपरा चली आ रही है। 

शनिवार को धरना दे रहे कांग्रेस विधायकों के लिए टिफिन बॉक्स में पैक करके बाजरे से बनी रोटियां, गट्टे की सब्जी, लहसुन की चटनी, दम आलू, मिक्स सब्जी, मेथी-आलू की सब्जी, फोगला रायता और हलवा सका इंतजाम किया गया था।

 

'आपकी दादी' को लेकर बरपा है हंगामा

 

दरअसल, राजस्थान विधानसभा में 21 फरवरी को प्रश्नकाल के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के बयान के विरोध में कांग्रेस विधायक धरने पर हैं। इसी को लेकर कांग्रेस विधायक कई दिनों से जबरदस्त हंगामा कर रहे हैं। अविनाश गहलोत ने कहा था कि कांग्रेस ज्यादातर योजनाओं का नाम अपनी 'आपकी दादी' के नाम पर रख देती थी। 

 

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में ढही सुरंग, 6 से ज्यादा मजदूर फंसे, रेस्क्यू जारी

 

कांग्रेस विधायकों ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मांग की कि इस बयान को विधानसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया जाए। विपक्ष के नेता टीकाराम जूली के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के अंदर रात भर विरोध-प्रदर्शन किया।

 

हमारे विधायक तैयार थे- जूली

 

जूली ने कहा, 'हमारे विधायक तैयार थे, हमने स्पीकर से बात की थी लेकिन हमें वहां से कोई जवाब नहीं मिला। मुझे भी लगता है कि सरकार सिर्फ यह संदेश देना चाहती है कि विपक्ष सिर्फ विरोध कर रहा है और अवरोध पैदा कर रहा है, लेकिन हमारी तरफ से ऐसा कुछ नहीं है। विपक्ष सिर्फ यह मांग कर रहा है कि इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी वापस ली जाए, जिस तरह से वे इसे मुद्दा बना रहे हैं और अपने मंत्रियों की गलतियों को छुपा रहे हैं।'

 

पीसीसी चीफ की नारेबाजी और निलंबन

 

हंगामे के दौरान कांग्रेस विधायक और राजस्थान के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा विधानसभा सचिव की टेबल तक पहुंच गए और मंत्री से माफी की मांग करने लगे। इस दौरान मार्शल्स और कांग्रेस विधायक आमने सामने हो गए। बढ़ते हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने विधायक गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, हाकम अली खान, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत और संजय कुमार को निलंबित कर दिया।