बढ़ते भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राजस्थान के बाड़मेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर जिलों में प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर नागरिकों से तुरंत अपने घरों में लौटने की अपील की है। बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सुबह 10 बजे सभी बाजारों को बंद करने और सार्वजनिक गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए।कलेक्टर के आदेश में कहा गया, 'सभी नागरिक तुरंत अपने घरों में लौटें। बाजार पूरी तरह बंद रहें और किसी भी प्रकार की सार्वजनिक गतिविधि पर पूर्ण रोक लगाई जाती है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। यह एक महत्वपूर्ण नोटिस है।'
यह भी पढ़ें: टेरिटोरियल आर्मी: धोनी से सचिन तक हैं अधिकारी, सेना के लिए खास क्यों?
पाकिस्तान के ड्रोन हमले के बाद अलर्ट
इससे पहले सुबह 5 बजे पाकिस्तान की ओर से सीमा पार ड्रोन हमले किए गए, जिसके बाद एक और रेड अलर्ट जारी किया गया था। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने समय रहते प्रतिक्रिया दी और सभी खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। सुबह 6 बजे तक पूरे इलाके में ब्लैकआउट की स्थिति रही, जो लगभग 12 घंटे तक चला।
यह भी पढ़ें: फिरोजपुर में ड्रोन हमला, जालंधर में विस्फोटक टुकड़े; पंजाब में अलर्ट
श्रीगंगानगर में लॉकडाउन जैसी स्थिति
श्रीगंगानगर में भी जिला प्रशासन ने पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है और नागरिकों से घरों में ही रहने की सख्त हिदायत दी गई है। प्रशासन और पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और सरकारी आदेशों का पालन करने की अपील की है। जोधपुर में भी बाजारों को बंद कर दिया गया है और हर प्रकार की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। वहीं, जैसलमेर में एहतियातन सभी बाजार बंद कर दिए गए हैं और पुलिस लगातार लोगों से सार्वजनिक स्थलों से दूर रहने की अपील कर रही है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार की रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक भारत के 26 स्थानों पर ड्रोन हमले किए, जिनमें हवाई अड्डों और वायुसेना ठिकानों जैसे रणनीतिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। हालांकि, भारतीय सुरक्षा बलों ने इन प्रयासों को पूरी तरह विफल कर दिया।