मंगलवार (3 जून) को इंडियम प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया। जीत की खुशी में आरसीबी के फैन्स झूम रहे हैं लेकिन इस बीच एक दर्दनाक खबर आमने आई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के जश्न के दौरान 28 साल के एक शख्स का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह घटना मुदलागी तालुक के अवराडी गांव में हुई। 

 

आरसीबी के फैन मृतक का नाम मंजूनाथ इरप्पा कंबर था। कथित तौर पर मैच के बाद के अवराडी गांव में जश्न मनाया जाना लगा, तभी गांव के संगोली रायन्ना सर्कल में दोस्तों के साथ डांस करते समय मंजूनाथ बेहोश हो गया। मंजूनाथ को फौरन पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: चॉकलेट का लालच देकर किया 6 साल की बच्ची का रेप, आरोपी गिरफ्तार

 

मैच के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की

 

बताया गया है कि मंजूनाथ ने फाइनल मैच में आरसीबी की जीत और उसके बाद जश्न मनाने के लिए पहले से तैयारी कर रखी थी। डाइहार्ड फैन मंजूनाथ ने अपने गांव के लोगों को मैच दिखाने के लिए एक बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की थी। वह इसके लिए पिछले चार दिनों से तैयारी कर रहा था। फाइलन मैच देखने और दिखाने के लिए मंजूनाथ ने दिन-रात एक कर दिया, इसके लिए उसने कथित तौर पर खाना और नींद भी त्याग दिया ताकि कार्यक्रम ठीक से हो सके। साथ ही मंजूनाथ ने टीम की जीत के बाद जश्न मनाने के लिए पटाखे और गुलाल खरीदे थे।

 

गांव स्तर के टूर्नामेंट में सक्रिय थे मंजूनाथ 

 

मंजूनाथ 'अवाराडी वारियर्स' नाम की एक स्थानीय क्रिकेट टीम के संस्थापक थे। अवाराडी वारियर्स गांव स्तर के टूर्नामेंट में सक्रिय रूप से भाग लेती थी। अपनी पसंदीदा टीम को आईपीएल ट्रॉफी उठाते हुए देखकर मंजूनाथ खुशी से झूम उठे, इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ने से बेहोशी आ गई।

 

यह भी पढ़ें: सरना स्थल फ्लाइओवर के रैंप के खिलाफ क्यों उतरे आदिवासी? समझें पूरा केस

 

मंजूनाथ के परिवार में उनकी गर्भवती पत्नी और छह महीने की बेटी है। उनके पिता, इरप्पा एक किसान हैं। मंजूनाथ की असामयिक मौत की खबर ने गांव में शोक की लहर है।