भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार देर शाम दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें तेज तूफान और बारिश की चेतावनी दी गई है।


IMD ने कहा, ‘पश्चिम/उत्तर-पश्चिम से एक तूफानी बादल दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से अगले 1-2 घंटों में शहर के कुछ हिस्सों में तेज तूफान, धूल भरी हवाएं, बार-बार बिजली कड़कने और 40-60 किमी/घंटा या उससे अधिक की रफ्तार वाली तेज हवाएं चलने की संभावना है।’

 

यह भी पढ़ेंः उड़ी छतें, बह गईं गाड़ियां, रुद्रप्रयाग में कहर बनकर टूटा तूफान

 

घर के अंदर रहने की सलाह
IMD ने लोगों को घर के अंदर रहने और पेड़ों के नीचे शरण न लेने की सलाह दी। मौसम विभाग के एक परामर्श में कहा गया, ‘निवासियों से अनुरोध है कि वे जरूरी सावधानी बरतें। खुले मैदानों से बचें, घर के अंदर रहें और पेड़ों के नीचे शरण न लें।’