राजधानी दिल्ली के स्कूल और कॉलेजों में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है। यह हड़कंप बम से उड़ाने की धमकियां मिलने के बाद मचा है। अब बुधवार को भी दिल्ली के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकियां ईमेल से भेजी जा रही हैं। पुलिस ने बताया कि तीन दिन में 10 स्कूल और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

 

सोमवार से दिल्ली के स्कूल और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। दोनों ही दिन यह धमकियां फर्जी साबित हुईं और जांच में कुछ नहीं निकला। बुधवार को चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद कैंपस को खाली करा लिया गया है और जांच की जा रही है।

आज किन स्कूलों को मिली धमकी?

धमकी भरा ईमेल आने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। स्कूलों को खाली करा लिया गया है और जांच चल रही है।

 

न्यूज एजेंसी PTI को एक फायर सर्विस ऑफिसर ने बताया कि द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को सुबह 5:26 बजे, वसंत कुंज के वसंत वैली स्कूल को 6:30 बजे, हौज खास के मदर इंटरनेशनल स्कूल को 8:12 बजे और पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को सुबह 8:11 बजे धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। इनके अलावा लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को भी धमकी दी गई है।

 

 

यह लगातार दूसरा दिन है जब द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। मंगलवार को भी इस स्कूल को धमकी भरा ईमेल भेजा गया था।

 

यह भी पढ़ें-- 'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द पर RSS से जुड़ी मैग्जीन ने क्या कहा?

3 दिन में 10 स्कूल-कॉलेज को धमकी

दिल्ली पुलिस ने बताया कि तीन दिन में 10 स्कूल और कॉलेजों को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। मंगलवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

 

अब तक कुछ नहीं मिला

राहत की बात यह है कि बम से उड़ाने की धमकी झूठी साबित हो रही है। पुलिस का मानना है कि यह किसी की शरारत हो सकती है। 

 

एहतियात के तौर पर इन स्कूलों के कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। मौके पर दिल्ली पुलिस, बॉम्ब स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और साइबर एक्सपर्टी की टीमें पहुंच गई हैं और जांच कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

 

यह भी पढ़ें-- 'क्रूर और अत्याचारी थे मुगल', NCERT की 8वीं की नई किताब में क्या है?

केजरीवाल ने उठाए सवाल

स्कूल-कॉलेजों को धमकी भरे ईमेल आने पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए थे।

 

 

उन्होंने X पर लिखा था, 'दिल्ली में यह क्या हो रहा है? बीजेपी की 4-4 इंजन वाली सरकारें पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं।' उन्होंने कहा था कि धमकी मिलने से बच्चे और माता-पिता डरे हुए हैं।