पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की बेटी सना की कार को शुक्रवार शाम कोलकाता में एक बस ने टक्कर मार दी। हादसा डायमंड हार्बर रोड पर हुई जब एक बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हालांकि, इस हादसे में सना गांगुली को कोई चोट नहीं आई। रिपोर्ट्स के अनुसार, सना कार में ड्राइवर के बगल में बैठी थीं, जिसे बेहाला चौरास्ता क्षेत्र में बस ने टक्कर मार दी।

 

दुर्घटना के बाद बस तेजी से भाग गई लेकिन सना गांगुली के ड्राइवर ने उसका पीछा किया और साखर बाजार के पास उसे रोक लिया। सना गांगुली ने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और बस चालक को हिरासत में ले लिया। टक्कर के कारण उनकी कार मर्सिडीज बेंड कार को मामूली नुकसान पहुंचा है।

कौन हैं सना गांगुली? 

सना गांगुली पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की इकलौती संतान हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई कोलकाता के लोरेटो हाउस से की और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से अर्थशास्त्र में डिग्री हासिल की। ​​वर्तमान में, वह लंदन स्थित बुटीक कंसल्टिंग फर्म INNOVERV में सलाहकार के रूप में काम कर रही हैं।

कैंडल मार्च से लेकर इंस्टाग्राम पोस्ट तक...

पिछले साल अगस्त में, सौरव,पत्नी डोना और बेटी सना गांगुली ने कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के विरोध में कैंडल मार्च में भाग लिया था।दिसंबर 2019 में सना ने विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया था। हालांकि, सौरव गांगुली ने कहा कि यह पोस्ट 'सच नहीं' था।