राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में शनिवार देर रात को दो समुदाय के बीच अचानक पथराव हो गया। दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। दोनों पक्षों के बीच एक महिला के साथ कथित थेड़छाड़ को लेकर झगड़ा होने के बाद जमकर पथराव हुआ। यह घटना बाबू का टीका इलाके में हुई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। DCP नॉर्थ राशि डोगरा समेत पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने  शांति पथरबाजों को काबू में किया और छह लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। 

 

DCP नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक शनिवार देर रात को पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि रामगंज के पहाड़गंज मोहल्ले में दो पक्षों के बीच कहासुनी होने के बाद पथराव हो गया है। सूचना मिलते ही रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामला बढ़ता देखकर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पथराव की सूचना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। पथराव में किसी को चोट लगने की कोई सूचना नहीं है लेकिन कुछ गाड़ियों को नुकसान हुआ है।

 

यह भी पढ़ें: कभी जंगलराज, कभी गुंडाराज, लालू से नीतीश तक, बिहार की अपराध कथा

छेड़छाड़ के आरोप में हुई बहस

यह विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ युवकों ने कथित तौर पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ की। वहां मौजूद लोगों के अनुसार, छेड़छाड़ के आरोप के बाद दूसरा पक्ष मौके पर पहुंचा और बहस शुरू हो गई। बहस जल्द ही झगड़े में बदल गई और दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे पर पथराव करने लगे। लोगों का कहना है कि इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं लेकिन पुलिस को अभी घायलों के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। इस पथराव से दुकानों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। पथराव के कारण इलाके में दहशत का महौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और गश्त बढ़ा दी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

संवेदनशील है यह इलाका 

जयपुर का रामगंज पुराना और संवेदनशील इलाका माना जाता है। इस इलाके में पहले भी सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं सामने आती रही हैं। पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है और पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से दोषियों की पहचान की जा रही है। जो लोग इस हिंसा में शामिल पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 'अर्बन नक्सल' के खिलाफ बिल पास; क्या है इसमें खास?

 

पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।