हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने से भीषण तबाही मची है। कुल्लू जिले की सैंज वैली में बादल फटने के बाद तबाही के मंजर वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में तीन लोग बह गए। उनकी तलाश की जा रही है। हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों के मुताबिक अचानक पानी का सैलाब आने से घरों, एक स्कूल भवन, सड़कों और छोटे पुल को नुकसान पहुंचा है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में भारी तबाही देखने को मिल रही है। एक वीडियो में कई वाहन कीचड़ में फंसे हैं। बुधवार को हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इस बीच प्रदेश के चार स्थानों में बादल फटने की सूचना है।
बुधवार को कुल्लू जिले के सैंज में जीवानाला, रेहला बिहाल और गड़सा क्षेत्र के शिलागढ़ में बादल फटने की सूचना है। जिले के मनाली और बंजार में भी अचानक बाढ़ आने से लोगों में दहशत है। मणिकर्ण की ब्रम्हगंगा में बादल फटने से नालों में सैलाब देखने को मिला। पानी के साथ आए मलबे ने घरों और वाहनों का काफी नुकसान पहुंचाया है। सैंज में दर्जनों वाहनों के बहने की सूचना है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान में भारी बारिश, बाढ़; पढ़ें मौसम रिपोर्ट
घर का सामान निकाल रहे तीन लोग बहे
अधिकारियों ने जानकारी दी कि रेहला बिहाल में अपने घरों से कीमती सामान निकाल रहे तीन लोग बह गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। कुल्लू जिले के अतिरिक्त जिला आयुक्त (ADC) अश्विनी कुमार ने कहा कि टीमें मौके पर हैं और तलाशी अभियान जारी है। उधर, लाहौल-स्पीति पुलिस ने जानकारी दी कि भूस्खलन, मलबा गिरने और नालों के उफान के बाद काजा से समदोह तक की सड़क कई जगहों पर बंद है।
बंजार विधायक सुरिंदर शौरी का कहना है कि सुबह से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मुझे कई कॉल आए हैं। बारिश से सैंज, तीर्थन और गड़सा में नुकसान हुआ है। मैं लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील करता हूं। लोग परेशान हैं, मैंने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने को कहा है।
यह भी पढ़ें: ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से हो रही हवाई दुर्घटनाएं? क्या कहती है रिसर्च
मारकंडा, ब्यास और सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ा
हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में फ्लैश फ्लड का रेड अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी तरफ सिरमौर जिले के काला अंब में मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में ब्यास और सतलुज नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। ब्रह्मगंगा नाले में उफान के बाद कसोल नाला और काथीकुकड़ी नाले में भी जलस्तर बढ़ने लगा है। उधर किसान मेले में हिस्सा लेने जा रहे कृषि मंत्री चंद्र कुमार बंजार और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी और कुल्लू के डीसी सड़क बंद होने के कारण साईं रोपा में फंसे रहे।
इन जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट
- चंबा
- कांगड़ा
- मंडी
- शिमला
- सिरमौर