दिल्ली-NCR में घने कोहरे का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है। कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई है। खराब विजिबिलिटी के चलते IGI एयरपोर्ट के रनवे पर उड़ानों में समस्या आ रही है, जिससे कई फ्लाइट्स देरी से रवाना होंगी। दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से बताया गया है कि करीब 64 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। हवाई सेवाओं के साथ-साथ रेल और सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है। बताया जा रहा है कि करीब 100 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही है।
इसी बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह 8 बजे एक एडवाइजरी जारी की। इसमें बताया गया है कि घने कोहरे के कारण फिलहाल उड़ानों का ऑपरेशन CAT III कंडीशन में किया जा रहा है, जिससे कुछ फ्लाइट्स में कई घंटों की देरी या रद्द होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- अस्पताल ने बताया था मुर्दा, लाश लेने आई पुलिस को जिंदा मिला, 4 सस्पेंड
सिविल एविएशन मंत्रालय का पोस्ट
सिविल एविएशन मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से, कुछ एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो सकते हैं, जिससे देरी हो सकती है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एयरलाइन के ऑफिशियल कम्युनिकेशन चैनलों से अपडेट रहें, एयरपोर्ट पहुंचने और चेक-इन प्रक्रियाओं के लिए अतिरिक्त समय दें और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।'
दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से आए एक बयान में कहा गया है कि 29 दिसंबर को IGI एयरपोर्ट आने - जाने वाली 64 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई है। इसके साथ ही 8 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है।
मौसम विभाग (IMD) ने घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। घने कोहरे का सबसे ज्यादा हवाई और रेल यातायात पर दिख रहा है।
यह भी पढ़ें- कुत्ता काटने से मर गई भैंस, रायता पीने वाले 200 लोग सुई लगवाने क्यों पहुंचे?
ट्रेन और सड़क का हाल
दिल्ली आने वाली ट्रेन भी देरी से चल रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, घने कोहरे की वजह से राजधानी, तेजस और दुरंतो सहित करीब 110 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं। कई ट्रेनों खासकर दिल्ली आने वाले ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। ऐसा अनुमान है कि आने वाले दिनों में कोहरे के कारण ट्रेन यातायात पर असर बरकरार रहेगा।
नोएडा एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे पर विजिबिलिटी बेहद कम रही जिससे गाड़ियों को चलना बहुत मुश्किल हो गया। कई इलाकों में ट्रैफिक की रफ्तार काफी धीमी रही। घने कोहरे और तेज ठंड को देखते हुए नोएडा जिला प्रशासन ने 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
