मुंबई पुलिस के दो कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्हें दुकानदारों से पैसे लेते हुए पकड़ा गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। उन्हें सेवरी के रेय रोड-दारुखाना इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान स्थानीय कारोबारियों से पैसे वसूलते हुए पकड़ा गया था।


दुकानदारों से पैसे लेते हुए इन कॉन्स्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। एक यूजर ने पुलिस कमिश्नर को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया।

कौन थे दो कॉन्स्टेबल?

पैसे वसूलने के मामले में जिन दो पुलिस कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया है, उनके नाम वासुदेव सुदामराव दमाले और दीपक सुरेश नवले हैं। दोनों सेवरी पुलिस स्टेशन में तैनात थे। दोनों को 30 दिसंबर को सस्पेंड किया गया था।

पेट्रोलिंग के दौरान दुकानदारों से वसूली

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों 27 दिसंबर को सेवरी के रेय रोड-दारुखाना इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे। इसी दौरान वो बच्चों के जरिए स्थानीय दुकानदारों से पैसे इकट्ठा कर रहे थे।


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब वो दोनों पुलिस वाहन और पुलिस की वर्दी में पेट्रोलिंग कर रहे थे और पैसे इकट्ठा कर रहे थे, तब स्थानीय लोगों ने उनका वीडियो शूट किया। वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। एक वीडियो पोस्ट में मुंबई पुलिस कमिश्नर को भी टैग किया गया था।

सस्पेंड कर जांच शुरू

वीडियो सामने आने के बाद जांच की गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बर्ताव से पुलिस की छवि खराब होती है, इसलिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर डिपार्टमेंट इन्क्वायरी शुरू कर दी गई है।