उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी परिसर में निर्मित श्री हनुमत कथा मंडप का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या ने एक बार फिर अपना गौरव और वैभल हासिल किया है। कभी सविधाओं की कमी से जूझ रही यह नगरी अब पूरी तरह से बदल चुकी है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 'मंदिर यहीं बनाएंगे' का जो संकल्प लिया गया था, उसे अब साकार किया जा चुका है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर कड़े शब्दों में घेरा।
'75 साल जी लिया पाकिस्तान'
सीएम योगी ने पाकिस्तान को घेरते हुए कहा, 'यह नया भारत है जो किसी को छेड़ता नहीं लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ता भी नहीं। यही संदेश भगवान हनुमान ने भी रावण को दिया था। जब रावण ने पूछा कि उसके बेटे को क्यों मारा, तो हनुमान ने स्पष्ट कहा कि यह प्रतिशोध था और वह इसलिए मारा गया क्योंकि उसमें ताकत नहीं थी। भारत ने कभी पहले हमला नहीं किया लेकिन जब हमारे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मारा गया, तब जवाब देना जरूरी हो गया।
भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई में 124 से अधिक आतंकवादी मारे गए। यह भारत की गलती नहीं थी, बल्कि उन लोगों की गलती है जो पाकिस्तान में बैठकर आतंकियों को पनाह देते हैं और आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं। मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को निगल जाएगा। पाकिस्तान के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं। 75 साल जी चुका है लेकिन अब उसे अपने कर्मों की सजा भुगतनी पड़ रही है।'
यह भी पढ़ें: साइबर खतरों के खिलाफ जागरूक होंगी महिलाएं, यशोदा AI बनेगा हथियार
'खोया हुआ गौरव लौटाया'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने डबल स्पीड से काम करते हुए अयोध्या धाम को उसका खोया हुआ गौरव लौटाया है। आज अयोध्या धाम का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर एक खास चमक देखने को मिलती है। उन्होंने कहा, 'हमने पहले ही कहा था, श्री अयोध्या धाम का वैभव लौटेगा, और कोई इसे रोक नहीं पाएगा। 'सौगंध राम की खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे', इस संकल्प की पूर्ति के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या आकर श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखी।' सीएम योगी ने यह भी कहा कि हमारा अस्तित्व और पहचान सनातन धर्म के कारण ही है।
यह भी पढ़ें: 'दोबारा ऐसा न हो', विवादों में क्यों घिरा राहुल गांधी का DU दौरा
देश और धर्म पर योगी का संदेश
योगी ने आगे कहा कि 'हम अपने देश और धर्म के खिलाफ किसी भी बात को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। पूज्य संत ब्रह्मलीन महंत परमहंस रामचंद्र दास जी महाराज, श्रद्धेय अशोक सिंघल जी और मेरे पूज्य गुरुदेव राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज- इन महान आत्माओं की उपस्थिति आज भी हमें प्रेरणा देती है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि श्री अयोध्या धाम के वर्तमान वैभव को देखकर उनकी आत्माएं जहां कहीं भी होंगी, उन्हें अपार संतोष और गर्व की अनुभूति हो रही होगी।