उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसकी वजह से उनमें आग लग गई। मामला सुमेरपुर पुलिस स्टेशन एरिया में मंडी के पास नेशनल हाइवे 34 का है।

 

आग इतनी ज्यादा तेज थी कि दोनों ट्रक लगभग जल गए। आशंका जताई जा रही है कि कानपुर से आने वाले ट्र्क के ड्राइवर और खलासी दोनों की जलकर मौत हो गई है। हालांकि, कुछ लोगों ने डंपर के चालक और खलासी को मौके से जाते हुए देखा है।

पास में है पेट्रोल पंप

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। यहां नजदीक ही पेट्रोल पंप है इसलिए आग लगने का खतरा जताया जा रहा था। मौके पर पुलिस भी मौजूद है और आग बुझाने का कार्य कर रही है।

तेज आवाज के साथ लगी आग

सूचना के मुताबिक एनएच 34 दोनों ट्रक विपरीत दिशा से आ रहे थे। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पास इनमें भिड़ंत हो गई। चूंकि दोनों वाहनों की गति काफी तेज थी इसलिए दोनों एक-दूसरे में घुस गए और तेज आवाज के साथ आग लग गई। आवाज़ इतनी ज्यादा तेज थी कि आसपास मौजूद लोगों में भय का माहौल छा गया।