उत्तर प्रदेश की सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। कुछ दिन पहले ही उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया था। अब गुरुवार को पुलिस ने उनके खिलाफ एक और FIR दर्ज की है। राकेश राठौर पर शादी का झांसा देकर लड़की के साथ रेप करने का आरोप है।
क्या है मामला?
सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया था कि एक युवती की शिकायत पर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया था, 'पीड़िता ने 15 जनवरी को शिकायत की थी कि शादी का झांसा देकर और राजनैतिक करियर में मदद देने के नाम पर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर 4 साल तक उसका रेप करते रहे। पीड़िता ने सबूत के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कॉल रिकॉर्डिंग जमा करवाई थीं। पुलिस इनकी जांच कर रही है।'
उन्होंने बताया था, 'पीड़िता ने ये भी शिकायत की थी आरोपियों की तरफ से उसे बार-बार धमकाया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल करवाकर उसका बयान भी दर्ज कर लिया गया है।'
अब किस मामले पर FIR?
रेप का केस दर्ज होने के बाद राकेश राठौर के खिलाफ गुरुवार को एक और FIR दर्ज की गई थी। सीतापुर पुलिस ने बताया कि पीड़िता की पहचान सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने के आरोप में राकेश राठौर के परिवार के 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
कौन हैं राकेश राठौर?
राकेश राठौर 2017 से 2022 तक सीतापुर सीट से विधायक थे। 2022 के चुनाव में बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दी थी। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राकेश राठौर बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस ने उन्हें सीतापुर से उम्मीदवार बनाया था। 2024 का चुनाव राकेश राठौर ने लगभग 90 हजार वोटों के अंतर से जीता था। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार राजेश वर्मा को हराया था।