उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों से हो रही भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और 83 सड़कें भूस्खलन के कारण बंद हो गईं। हरिद्वार में अलकनंदा नदी में पानी का स्तर बढ़ने के बाद बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई है।

 

वैली ऑफ फ्लावर्स सहित ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण हनुमान चट्टी पुल के दोनों किनारों की दीवारें और सपोर्ट ढह गए। जोशीमठ के उप-जिलाधिकारी सी.एस. वशिष्ठ ने बताया कि पुल का निरीक्षण किया गया है और सुरक्षा के लिए भारी वाहनों पर रोक लगा दी गई है। केवल 9 टन तक के हल्के वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति दी जा रही है। बद्रीनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को पैदल ही पुल पार करने के लिए कहा गया है। पुलिस की टीमें वहां तैनात हैं।

 

यह भी पढ़ेंः देश में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, UP और हिमाचल में हालत गंभीर

हरिद्वार में बाढ़ का खतरा

विष्णु प्रयाग बैराज से अलकनंदा नदी में 70 क्यूमेक्स पानी छोड़े जाने के बाद हरिद्वार में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने लोगों को नदी किनारों से दूर रहने और केवल निर्धारित स्थानों पर स्नान करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन टीमें हाई अलर्ट पर हैं। हर की पौड़ी पर सुरक्षा, स्वच्छता और भीड़ प्रबंधन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल और डीएम ने निरीक्षण किया।

83 सड़कें बंद

रविवार दोपहर 2 बजे तक भिमगोडा बैराज में गंगा का जलस्तर 291.95 मीटर था, जो चेतावनी स्तर 293 मीटर से थोड़ा नीचे है। पानी का प्रवाह 96,954 क्यूसेक और बहाव 87,883 क्यूसेक दर्ज किया गया। भूस्खलन के कारण 83 सड़कें बंद हो गईं, जिनमें 24 लोक निर्माण विभाग और 52 पीएमजीएसवाई और ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कें शामिल हैं। पिथौरागढ़ में सबसे ज्यादा 25 सड़कें बंद हैं, जिनमें तीन राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं।

अन्य घटनाएं  

नैनबाग के पास एक पिकअप ट्रक यमुना नदी में गिरने से चार लोग घायल हो गए। उधर, उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे (एनएच-108) पर मलबा हटाने के काम के कारण 5 अगस्त तक यातायात नियंत्रित रहेगा। अधिकारियों ने दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहनों के लिए समय निर्धारित किया है।

बारिश का हाल  

रविवार सुबह 8:30 बजे तक राज्य में औसतन 9.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। हरिद्वार में सबसे ज्यादा 26.5 मिमी (सामान्य से 96% अधिक) और बागेश्वर में 183% अधिक बारिश हुई। वहीं, टिहरी और अल्मोड़ा में बारिश सामान्य से कम रही।

 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली और यूपी में बढ़ रहा यमुना और गंगा का जलस्तर, जारी की गई चेतावनी

मौसम का अलर्ट  

केदारनाथ यात्रा जारी है और गौरीकुंड के पास सुरक्षा टीमें तीर्थ यात्रियों की मदद कर रही हैं। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ हिस्सों में बुधवार तक भारी बारिश की संभावना है। लोगों से सावधानी बरतने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।