चंडीगढ़, पंचकुला और मोहाली में रह रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे इलाकों से आकर यहां रह रहे लोगों के लिए एक मोबाइल डायरेक्टरी का चौथा संस्करण अब जारी हुआ है। मनसा देवी मंदिर में उत्तराखंड जागृति मंच ने यह पहल की है। केदारनाथ और बद्रीनाथ क्षेत्र से आकर यहां बसे लोगों के लिए अब अपनों से संपर्क कर पाना, अपनी संस्कृति से जुड़ पाना और आसान हो गया है।
चंडीगढ़ में लॉन्च हुई उत्तराखंड जागृति मंच की मोबाइल डायरेक्टरी में केदारनाथ और बद्रीनाथ क्षेत्र के प्रवासियों की जानकारी शामिल है। इसमें ट्राई सिटी चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में रहने वाले लोगों के संपर्क विवरण के साथ-साथ उत्तराखंड से जुड़ी सभाओं, समितियों, रामलीला मंडलियों, और कीर्तन मंडलियों का ब्योरा भी दिया गया है।
किसने लॉन्च की डायरेक्टरी?
यह आयोजन मंच की पूर्व अध्यक्ष मधु वशिष्ठ की पुण्य स्मृति में उनकी पुण्य तिथि पर हुआ। मुख्य पुजारी पंडित भगवती पुरोहित ने डायरेक्टरी का लॉन्च किया।
डायरेक्टरी में खास क्या है?
- केदारनाथ और बद्रीनाथ क्षेत्र के प्रवासियों की जानकारी
- उत्तराखंड की प्रमुख सभाओं, मंचों, समितियों का नंबर
- रामलीला मंडलियों और कीर्तन मंडलियों का पूरा विवरण
किसने संपादन किया है?
डायरेक्टरी के संपादक समाजसेवी सुदेश वशिष्ठ हैं। वह उत्तराखंड जागृति मंच पंचकूला के अध्यक्ष और उत्तराखंड प्रकोष्ठ भाजपा पंचकूला के संयोजक भी हैं। सह-संपादक के रूप में डॉ. अनिरुद्ध भट्ट, पूर्व संपादक गढ़ सुधा, ने भी मदद की है। डिजिटल मोबाइल डायरेक्टरी का संपादन कुमारी शताक्षी और विदेह वशिष्ठ ने किया है।