दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों अपने मुद्दों के साथ जनता के बीच में हैं. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार एक के बाद एक घोषणाएं कर रहे हैं और जनता से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में एक ऐसी बात कह दी जो कि सुर्खियां बन गई।
केजरीवाल ने पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान कहा कि यमुना के मुद्दे पर वोट नहीं मिलेंगे, फिर भी मैं यमुना को साफ करूंगा।
'यमुना की सफाई चुनौतीपूर्ण'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी की सफाई को लेकर इस इंटरव्यू में कई बातें कहीं। उन्होंने कहा, ‘यमुना नदी की सफाई एक बड़ा चुनौतीपूर्ण काम है लेकिन हम इसे करने के लिए तैयार हैं। हम यमुना नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं और इसके लिए हमने कई परियोजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि यमुना नदी की सफाई के लिए हमें सभी का सहयोग चाहिए, हमें मिलकर काम करना होगा ताकि हम यमुना नदी को प्रदूषण मुक्त बना सकें।’
उन्होंने कहा, ‘यमुना नदी की सफाई का काम पहले से चलता चला आ रहा है, लेकिन यह अभी तक साफ नहीं हुई। इस बार हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही यमुना नदी को प्रदूषण मुक्त बना पाएंगे। इसके लिए हमने विशेषज्ञों की सलाह ली है।
‘शुरू कीं कई परियोजनाएं’
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने यमुना नदी की सफाई के लिए कई परियोजनाएं शुरू की हैं, जिनमें से एक यमुना एक्शन प्लान है। इस योजना के तहत, हम यमुना नदी की सफाई के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं, जैसे कि नदी के किनारे से कूड़ा-कचरा हटाना, नदी में प्रदूषण कम करने के लिए उपाय करना, और नदी के आसपास के क्षेत्र को हरा-भरा बनाना।
इन सब योजनाओं के तहत हम यमुना नदी को प्रदूषण मुक्त बना पाएंगे और दिल्ली के निवासियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान कर पाएंगे।’
‘यमुना पर वोट नहीं मिलेंगे’
केजरीवाल ने कहा कि यमुना वोट का मुद्दा नहीं। उन्होंने कहा, 'मैं अब थोड़ी बहुत पॉलिटिक्स समझने लगा हूं, यमुना पर वोट नहीं मिलेंगे लेकिन फिर भी मैं यमुना साफ करूंगा। क्योंकि मैं यहां वोट की राजनीति करने नहीं आया हूं। वोट की राजनीति तो ये लोग कर ही रहे थे। सत्ता से पैसा, पैसे से सत्ता कर ही रहे थे। मैं वह करने नहीं आया। जब मैं स्कूल बनवाता हूं यह नहीं देखता कि स्कूल से वोट मिलेंगे कि नहीं। जब मैं अस्पताल बनवाता हूं यह नहीं देखता कि इसकी वजह से वोट मिलेंगे कि नहीं। मैं काम करता हूं क्योंकि मैं काम करने आया हूं। जनता और देश के लिए काम करने में मुझे मजा आता है।'
अरविंद केजरीवाल ने एक इंटरव्यू में यमुना को लेकर अपनी बात को स्पष्ट रूप से रखा है। केजरीवाल ने कहा, ‘यमुना नदी की सफाई, हर घर में स्वच्छ नल का पानी छोड़ना और दिल्ली की सड़कों में बदलाव भी किया जाएगा। ये तीन काम ऐसे हैं, जिसको पूरा करने में हम विफल रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा है कि कहीं ये चुनाव में उन पर भारी न पड़ जाए।’
'एक और मौका दें'
केजरीवाल ने कहा मुझे एक और मौका दें इन चुनौतियों के बावजूद, उनकी सरकार के पास अब इन कामों को पूरा करने के लिए एक पूरी योजना और धन की जरूरत है।
वोट लेने के लिए मतदाताओं से उन्हें फिर से चुनने का आग्रह करते हुए केजरीवाल ने वादा किया, 'मुझे एक और मौका दें, और मैं अगले पांच सालों में इन कामों को पूरा करूंगा।'
केजरीवाल कहा, 'पिछले 75 वर्षों में, कोई भी यह नहीं सोच सकता था कि गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकती है या सभी को अच्छा स्वास्थ्य सेवा मिल सकती है। हमने सभी के लिए 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की है। आपकी सरकार ने देश में उम्मीद जगाई है।'