सोशल मीडिया पर ‘इंस्टाग्राम क्वीन’ और ‘थार वाली कॉन्स्टेबल’ के नाम से जानी जाने वाली पंजाब पुलिस की हेड कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर को बर्खास्त कर दिया गया है। उन्हें सोमवार को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार कर किया था। उन पर अपनी आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है। इसके साथ ही, उनकी 1.35 करोड़ रुपये की संपत्ति को केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के आदेश पर जब्त कर लिया गया है। अमनदीप को पंजाबी गायिका अफसाना खान के बडाल गांव स्थित घर से गिरफ्तार किया गया, जहां वह अफसान की बहन और अपनी दोस्त रफ्तार कौर से मिलने गई थीं।

 

अमनदीप की संपत्ति में बठिंडा के विराट नगर में 99 लाख रुपये का मकान, ड्रीम सिटी में 18.12 लाख रुपये का प्लॉट, 2025 मॉडल की महिंद्रा थार (14 लाख रुपये), 2023 मॉडल की रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल (1.7 लाख रुपये), रोलेक्स घड़ी (1 लाख रुपये), तीन मोबाइल फोन (56,000 रुपये), और बैंक खाते में 1.01 लाख रुपये शामिल हैं। यह संपत्ति स्मगलर्स और फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट 1976, नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट 1985, और बेनामी संपत्ति कानून 1988 के तहत जब्त की गई।


आय से अधिक खर्च

विजिलेंस ब्यूरो की जांच में पता चला कि 2018 से 2025 तक अमनदीप की कुल आय 1.08 करोड़ रुपये थी, लेकिन उनका खर्च 1.39 करोड़ रुपये था, जो उनकी आय से 31 लाख रुपये ज्यादा है। इस आधार पर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत बठिंडा रेंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया।

 

इससे पहले, अप्रैल 2025 में अमनदीप को बठिंडा के बडाल फ्लाईओवर के पास 17.7 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया था। यह ड्रग उनकी थार गाड़ी से मिली थी, जिसे जब्त कर लिया गया। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें NDPS एक्ट के तहत पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स और स्थानीय पुलिस ने ड्रग की सप्लाई चेन की जांच की।

 

यह ऑपरेशन एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर चलाया था। उनके वाहन को जब्त कर लिया गया था और उन्हें कस्टडी में ले लिया गया था। इसके बाद पुलिस ने इस बात की जांच की कि उनके कहां कहां किसके साथ संबंध थे ताकि ड्रग कि रिकवरी की जा सके और उनकी संपत्तियों का पता लगाया जा सके।

 

इन्स्टा पर 90 हजार फॉलोवर्स

अमनदीप अपनी शानदार लाइफ स्टाइल के लिए सोशल मीडिया पर मशहूर थीं। उनके इंस्टाग्राम पर 90,000 फॉलोअर्स हैं, जहां वह ब्रांडेड हैंडबैग, डिज़ाइनर कपड़े, और अपने शिह त्ज़ू कुत्ते की तस्वीरें साझा करती थीं। वह अक्सर वर्दी में इंस्टाग्राम रील्स बनाती थीं, जो पंजाब पुलिस के नियमों के खिलाफ है। पुलिस नियम कर्मचारियों को वर्दी में वीडियो बनाने या शेयर करने से रोकते हैं, ताकि पुलिस की छवि खराब न हो।

 

अमनदीप के 14 साल के करियर में कई बार तबादले हुए, क्योंकि उनके खिलाफ अनुशासनहीनता और सोशल मीडिया के दुरुपयोग की शिकायतें थीं। उनकी 2021 मॉडल की महिंद्रा थार (12.5 लाख रुपये) को जब्त नहीं किया गया, क्योंकि इसे NDPS मामले से पहले बेच दिया गया था। इस मामले ने पंजाब में भ्रष्टाचार और ड्रग्स से जुड़े मुद्दों पर फिर से बहस छेड़ दी है।