सोशल मीडिया पर अंजली अरोड़ा बेहद लोकप्रिय हैं। अपने रील्स और शॉर्ट वीडियो के जरिए वह कई रियलिटी शो और म्यूजिक वीडियो तक में काम कर चुकी हैं। अपने रिलेशनशिप को लेकर भी वह काफी ओपन हैं और सार्वजनिक तौर पर वह बताती हैं कि आकाश संसनवाल उनके बॉयफ्रेंड हैं। अब इन्हीं आकाश संसनवाल को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि आकाश जिस कार से घूम रहे थे उसमें सांसद का फर्जी पास लगा था। चेकिंग के दौरान मेरठ के काशी टोल प्लाजा पर आकाश का यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

 

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, गणतंत्र दिवस के चलते पूरे मेरठ जिले में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के जितने भी टोल प्लाजा हैं, वहां भी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। इसमें खास नजर उन लोगों पर है जो अपनी कार पर सांसद या विधायक वाले पास लगाकर घूमते हैं। इसी चक्कर में अंजली अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल भी फंस गए और पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

 

यह भी पढ़ें: पूर्व प्रेमी की डॉक्टर बीवी से थी नफरत, HIV इन्फेक्शन वाले खून से भरी सुई लगा दी

क्या है मामला?

 

आकाश का घर दिल्ली के कटवरिया सराय में है। आकाश को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर काशी टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि आकाश की स्कॉर्पियो कार पर पूर्व सांसद का पास लगा हुआ था। इस पास की जांच की गई तो यह फर्जी पाया गया। आकाश संसनवाल खुद गाड़ी चला रहे थे। ऐसे में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके परतापुर थाने भेज दिया। बताया गया कि इसी तरह के मामलों में पांच गाड़ियों की सोज भी किया गया था।

 

बताया गया कि पकड़े जाने के बाद आकाश को छुड़ाने के लिए अंजली अरोड़ा ने दिल्ली और यूपी के कई नेताओं को फोन भी किए लेकिन बात नहीं बनी। अब आकाश की स्कॉर्पियो सीज कर ली गई है और सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 9,550 KG अमोनियम नाइट्रेट बरामद, प्लानिंग क्या थी?

 

ब्रह्मपुरी थाने की सीओ सौम्या अस्थाना के मुताबिक, कई लोग ऐसे पाए गए हैं जो विधायक या सांसद का फर्जी पास लगाकर गाड़ी चला रहे थे। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आकाश संसनवाल के साथ 4 और लोग गिरफ्तार किए गए हैं। अब पुलिस ने इन लोगों ने धोखाधड़ी समेत तमाम आरोपों के तहत केस दर्ज किया है।