विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता को पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी 2024 में दर्ज एक उगाही केस में हुई है। मुक्तसर के एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि गोल्डी बराड़ के पिता शमशेर सिंह और मां प्रीतपाल कौर को गिरफ्तार किया गया है। इनका घर मुक्तसर के आदेश नगर में है, जबकि परिवार मूल रूप से फरीदकोट जिले का रहने वाला है।
यह केस 2024 में मुक्तसर के एक रहने वाले की शिकायत पर दर्ज हुआ था। इसमें रंगदारी मांगी गई थी और धमकी दी गई थी। पुलिस के मुताबिक, नवंबर 2024 में एक व्यक्ति को फोन पर 50 लाख रुपये की उगाही मांगी गई और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
यह भी पढ़ें: बादशाह के क्लब पर चले थे बम, गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़ा आरोपी गिरफ्तार
गोल्डी बराड़ कौन है?
गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदरजीत सिंह है। वह अमेरिका में रह रहा है। साल 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था। वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 2022 में हुई हत्या के मुख्य आरोपी में से एक है। उसने खुद सोशल मीडिया पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पहले वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य था, लेकिन पिछले साल उसने अलग होकर अब बराड़-रोहित गोदारा-काला जठेरी गैंग बनाई है।
यह भी पढ़ें: मकसद-मंजिल एक, फिर कैसे गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई में हुआ झगड़ा?
भारत सरकार की नजर में आतंकी है गोल्डी बराड़
2024 में भारत सरकार ने उसे आतंकवादी घोषित किया था, क्योंकि वह ड्रोन से हथियार और विस्फोटक तस्करी करवाने और भारत में हत्याएं करवाने में शामिल था। पंजाब पुलिस अभी भी राज्य में विदेशी गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इस क्रैकडाउन में 60 विदेशी गैंगस्टरों के 1200 साथियों और 600 परिवार के सदस्यों के ठिकानों को मैप किया गया है।
