केरल के कोट्टायम जिले में स्पेशल इंटेंसिव रिजर्व (SIR) के तहत एनेमेरेशन फॉर्म बांटे जा रहे हैं। इसके लिए बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर सबको फॉर्म दे रहे हैं। इसी दौरान एक महिला BLO पर कुत्तों ने हमला कर दिया है। महिला अधिकारी का आरोप है कि जिस घर वह फॉर्म देने गई थी वहां के मालिक ने जानबूझकर उन पर कुत्ता छोड़ दिया। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि जब से SIR प्रक्रिया की शुरुआत हुई है तभी से राज्य में इसका बहुत विरोध हो रहा है।

 

देश भर में SIR की प्रक्रिया को लागू कर दिया गया है। इसके तहत केरल में 4 नवंबर से ही फॉर्म बांटने का काम किया जा रहा है। इसी दौरान सामने आई इस घटना ने सुरक्षा और विरोध के सवालों को और तेज कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें- 'प्रोफेसर', 'बर्लिन' और 22 लोगों से ठगी; दिल्ली की 'मनी हाइस्ट' की पूरी कहानी

महिला का आरोप

पीड़ित BLO ने बताया कि जैसे ही वह घर पहुंची और फॉर्म देने की बात कही, घर के मालिक ने पालतू कुत्ते को खोल दिया और कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दे दी गई है और मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

राज्य सरकार की चुनौती

SIR का राज्य में पहले ही विरोध किया जा रहा है। सीएम पिनराई विजयन ने घोषणा की कि उनकी सरकार इस पूरे प्रक्रिया को कानूनी चुनौती देगी। इसके लिए ऑनलाइन एक सर्वदलीय बैठक की गई। इस मीटिंग में बीजेपी को छोड़कर सभी दल शामिल हुए। सीएम ने पहले कहा कि 2002 की वोटर लिस्ट को आधार बनाकर SIR कराना गलत इरादे से किया हुआ लगता है। राज्य में स्थानीय चुनाव नजदीक है, इसलिए इस पर कानूनी सलाह लेकर आगे कदम उठाया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- एक दिन का 84 रुपये भत्ता दे रही थी मणिपुर सरकार, विस्थापितों ने लौटा दिए पैसे

 

राज्य में इसका विरोध सरकार, पार्टियां और कई संगठन कर रहे हैं। उनका कहना है कि 2002 की पुरानी लिस्ट को आधार बनाना कई गंभीर समस्याएं पैदा करेगा। राज्य में अपडेटेड वोटर लिस्ट के बावजूद इस प्रक्रिया को लागू करना लोगों में शक पैदा कर रहा है।