पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 23 वर्षीय नीलेश की उसके प्रेमी सतेंद्र यादव ने कथित तौर पर हत्या कर दी और शव को एक सूटकेस में डालकर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में फेंक दिया। पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण 5 लाख 30 हजार रुपये के उधार को लेकर विवाद और नीलेश पर बेवफाई का शक था।
नीलेश 28 मई को दोपहर 12:30 बजे अपने घर से बैंक जाने की बात कहकर निकली थी। लेकिन वह वापस नहीं लौटी। उसके पिता अहिवरन सिंह ने उसी शाम 6 बजे मयूर विहार पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की। नीलेश का फोन आखिरी बार दोपहर 2 बजे ऑन था, जिसके बाद वह बंद हो गया।
यह भी पढ़ेंः जिस जमीन को बेटे के लिए खरीदा, वहीं बन गई उसकी कब्र; बेबस पिता का दर्द
सड़ी-गली मिली लाश
30 मई को हापुड़ के पिलखुवा इलाके में सिखेड़ा नहर के पास एक सूटकेस में सड़ी-गली लाश मिली। हापुड़ पुलिस ने इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और हत्या व सबूत मिटाने का मामला भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज किया। दिल्ली पुलिस को सूचना मिलने पर नीलेश के पिता और भाई हापुड़ गए, जहां उन्होंने शव की पहचान की।
5 जून को पुलिस ने सतेंद्र यादव को सिखेड़ा नहर के पास से गिरफ्तार किया। सतेंद्र गुरुग्राम में एक कॉन्सट्रक्शन कंपनी में काम करता था। पुलिस ने उसके पास से नीलेश का बैंक पासबुक, चेक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अपराध में इस्तेमाल की गई काली टीयूवी कार बरामद की।
अस्पताल में हुई थी मुलाकात
सतेंद्र ने पूछताछ में कबूल किया कि वह नीलेश से दिल्ली में उस वक्त मिला था जब वह किडनी के इलाज के दौरान अस्पताल में थी। उसने कहा कि वह नीलेश के परिवार से भी उसका दोस्त बता के मिला था। पिछले साल अक्टूबर में वह एक प्रोजेक्ट की वजह से पंजाब के पटियाला चला गया था। वहां से लौटने के बाद उसे नीलेश पर किसी और के साथ रिलेशनशिप में होने का शक हुआ। वह कहता था, 'जब भी मैं फोन करता, उसका फोन बिजी रहता था। उसके इलाज के दौरान मैंने उसे बहुत प्यार और सपोर्ट किया, लेकिन उसने मेरा फायदा उठाया। मैंने उसका फोन भी चेक करने की कोशिश की लेकिन या तो यह लॉक रहता था और या तो उसने मुझे फोन चेक करने से मना कर दिया।'
पैसे लिए थे उधार
नीलेश ने बताया कि उसने टीयूवी खरीदने के लिए नीलेश से 5 लाख 30 हजार रुपये उधार लिए थे। 28 मई को नीलेश, सतेंद्र के घर आई और 5 लाख 30 हजार रुपये में से 2 लाख रुपये वापस मांगे। इस बात पर दोनों में बहस हुई, और गुस्से में सतेंद्र ने नीलेश की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। उसने शव को नीले सूटकेस में डाला, रात का इंतजार किया, और फिर सिखेड़ा नहर के पास सूटकेस फेंक दिया। रास्ते में उसने नीलेश का फोन गाज़ीपुर के पास तोड़ दिया।
पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या नीलेश ने यह पैसा उनकी शादी के लिए दिया था। सीसीटीवी फुटेज में सतेंद्र सूटकेस लिए हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।