हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया और दिलचस्प ट्रेंड छाया हुआ है, जिसमें लोग अपने पालतू कुत्तों और बिल्लियों की तस्वीरें अपलोड कर रहे हैं और ChatGPT से पूछ रहे हैं कि अगर उनके पालतू जानवर इंसान होते, तो कैसे दिखते। यह ट्रेंड बहुत लोकप्रिय हो गया है और कई यूजर्स ने इन तस्वीरों को प्यारा और मजेदार बताया है। हालांकि, इसी के साथ एक विवाद भी खड़ा हो गया है।
यूजर्स ने ChatGPT पर लगाया नस्लभेद का आरोप
कुछ यूजर्स ने आरोप लगाया है कि AI में नस्लीय पक्षपात देखने को मिल रहा है। दरअसल, ChatGPT द्वारा बनाई गई कुछ तस्वीरों में काले रंग के कुत्तों और बिल्लियों को इंसान के रूप में गोरी त्वचा वाला दिखाया गया, जिससे कई लोगों ने नाराजगी जताई। इस मुद्दे की शुरुआत तब हुई जब ChatGPT के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर की गई।

इसमें लिखा था, 'क्या आप जानना चाहते हैं कि आपका पालतू जानवर इंसान होता तो कैसा दिखता? अब आप फोटो अपलोड करें और पूछें: Show me what my pet would look like as a human. अगर आप चाहें तो कुछ गुण या व्यक्तित्व भी जोड़ सकते हैं ताकि परिणाम और सटीक मिलें।'
यह भी पढ़ें: AI बना रहा फर्जी आधार-पैन कार्ड! इस तरह करें असली की पहचान
इस पोस्ट के साथ कुछ यूजर्स द्वारा बनाई गई तस्वीरों के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए गए थे। इन्हीं में से कुछ तस्वीरों में देखा गया कि काले रंग के पालतू जानवरों को सफेद व्यक्ति के रूप में दिखाया गया। इससे कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा, 'क्या किसी और ने इस नस्लभेद को नोटिस किया?' दूसरे ने कहा, 'मजेदार है लेकिन जाहिर है कि काली बिल्ली को सफेद इंसान बना दिया गया। हमेशा की तरह नस्लीय भेदभाव।' एक और ने लिखा, 'मुझे समझ नहीं आता कि काली बिल्ली को काले इंसान की तरह क्यों नहीं दिखाया गया।' एक चौथे यूजर ने कमेन्ट किया कि, 'उन्होंने काले और सफेद दोनों जानवरों को सफेद त्वचा वाला इंसान बना दिया।'
इस विवाद के कुछ ही दिन पहले एक और ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें यूजर्स Studio Ghibli की ऐनिमेशन स्टाइल में AI से अपनी तस्वीरें बनवा रहे हैं। यह ट्रेंड भी तेजी से लोकप्रिय हुआ और सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट की भरमार लग गई।