आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इतनी तेजी से विकसित हो रही है कि अब यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह तकनीक रचनात्मकता और कॉपीराइट जैसी चीजों के लिए खतरा बन रही है। हाल ही में मेटा (Meta) द्वारा बनाए गए नए AI मॉडल LLaMA 3.1 को लेकर एक स्टडी सामने आया है, जिसने AI टेक्नोलॉजी की इस प्रगति को लेकर गंभीर चर्चाएं शुरू कर दी हैं।
LLaMA 3.1 ने हैरी पॉटर की किताब को कर लिया है याद
LLaMA 3.1 एक 70 अरब पैरामीटर वाला AI मॉडल है, जिसकी याद रखने की क्षमता बहुत तेज पाई गई है कि यह ‘हैरी पॉटर एंड द फिलॉसॉफर्स स्टोन’ जैसी नामी किताब का लगभग 42% हिस्सा ठीक उसी तरह दोहरा सकता है, जैसा किताब में लिखा गया है। यह तब संभव हुआ जब इसे खास प्रॉम्प्ट दिया गया। स्टैनफोर्ड, कॉर्नेल और वेस्ट वर्जीनिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस बात का खुलासा किया है कि AI अब न सिर्फ बड़े उदाहरण बल्कि किताबों के लंबे हिस्से भी याद रख सकता है और फिर बता भी सकता है।\
यह भी पढ़ें: शोध: दिमाग की नाड़ियां भी AI से अछूती नहीं, घट रही सोचने की क्षमता
स्टडी में 36 किताबों को 100-100 शब्दों के अंश में बांटा गया और मॉडल को एक हिस्सा देकर बाकी के बारे में बताने के लिए कहा गया। परिणाम यह आया कि LLaMA 3.1 ने किताबों के मूल भाग को 50% से ज्यादा सटीकता से दोहराया। वहीं पुराने मॉडल जैसे LLaMA 1 सटीकता सिर्फ 4% थी। इस स्टडी से यह भी पता चला कि जितनी नामी किताबें होती हैं, AI मॉडल उतनी ही आसानी से उसे याद कर लेता है।
कॉपीराइट के लिए क्या AI है खतरा?
ऐसे में यह सवाल खड़ा होता कि जब AI मॉडल को वेब से बड़े पैमाने पर डेटा देकर ट्रेन किया जाता है, तो इससे प्रकाशकों का कॉपीराइट अधिकार कितना सुरक्षित है। वह भी तब जब वह किसी किताब के बड़े अंश याद रखे और प्रॉम्प्ट देने पर उसे बता भी दे, तो यह सीधे-सीधे कॉपीराइट उल्लंघन के दायरे में आ सकता है।
AI टूल्स पर पहले भी लग चुका है कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप
AI टूल्स पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप नया नहीं है। न सिर्फ किताबों पर बल्कि वीडियो और इमेज जनरेटिंग टूल्स पर भी कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप लग चुके हैं। बीते सप्ताह Disney और NBCUniversal ने एक AI टूल पर कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा दायर किया। यह मामला कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के लिए यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दायर किया गया था। यह मुकदमा मिडजर्नी नाम के एक AI इमेज टूल पर था। स्टूडियो का आरोप है कि मिडजर्नी ने उनके कॉपीराइट किए गए कामों से कॉपी की गई कई तस्वीरें बनाई और दिखाई हैं।