आज यानी 13 जनवरी, सोमवार से प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में महाकुंभ मेला 2025 की भव्य शुरुआत हो चुकी है। यह मेला दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में से एक है, जो 12 वर्षों में एक बार आयोजित होता है। इस बार का महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा और करोड़ों श्रद्धालुओं के त्रिवेणी संगम- गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती में डुबकी लगाएंगे, जिसकी शुरुआत आज से हो गई है।

 

उत्तर प्रदेश प्रशासन का अनुमान है कि महाकुंभ मेला 2025 में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु मेले में आएंगे और पवित्र डुबकी लगाएंगे। इस आयोजन में न सिर्फ भारत के सभी हिस्सों से बल्कि विदेशों से भी लोग हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं। कुंभ के इस महत्व और लोकप्रियता को देखते हुए गूगल ने भी कुछ खास अंदाज में लोगों को बधाई दी है।

महाकुंभ पर गूगल का अनोखा अंदाज

 

महाकुंभ के को और खास बनाने के लिए गूगल पर 'महाकुंभ' या ‘कुंभ’ सर्च करने पर फूलों की पंखुड़ियों की डिजिटल वर्षा स्क्रीन पर देखी जा सकती है। सर्च रिजल्ट के साथ स्क्रीन पर नीचे दिख रहे कंफेटी चिन्ह पर क्लिक करने पर और अधिक पंखुड़ियों की वर्षा होती है। यह गूगल का महापर्व को मनाने का अनोखा प्रयास है, जिसने सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए लोगों का ध्यान खींचा है। लोग इस खूबसूरत और इनोवेटिव फीचर को बड़े उत्साह के साथ साझा कर रहे हैं।

महाकुंभ मेला में AI का इस्तेमाल

45 दिनों तक चलने वाले इस भव्य आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने जरूरी व्यवस्था की है। बता दें कि प्रयागराज के संगम तट पर 4,000 हेक्टेयर में एक अस्थायी शहर बसाया गया है, जहां सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को संभालने के लिए कुंभ क्षेत्र में निवास, स्वास्थ्य सेवा, परिवहन, सुरक्षा और सफाई के विशेष इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि कुंभ मेले में तीर्थयात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए AI का इस्तेमाल बड़े स्तर पर किया जाएगा। इसमें ट्रैफिक, सुरक्षा और निगरानी शामिल है। AI सॉफ्टवेयर के जरिए, जरूरी और भीड़भाड़ वाले जगहों की निगरानी, थेफ्ट डिटेक्शन, रोड पर स्पीड, स्मोक और हेलमेट डिटेक्शन आदि शामिल है।