गूगल का सर्च इंजन दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चित है। हर सेकेंड लगभग एक लाख चीजें गूगल पर सर्च की जाती हैं। हर दिन लगभग 850 करोड़ सवालों के जवाब गूगल पर खोजे जाते हैं। भारत में 90 करोड़ से ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और इसी के चलते इंटरनेट कंपनियां गूगल से खूब कमाती भी हैं। इस साल भी भारत के लोगों ने इंटरनेट का इस्तेमाल खूब किया। गूगल के सर्च इंजन पर भारत के लोगों ने इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI), विनेश फोगाट, स्त्री 2, हीरामंडी, टी20 वर्ल्ड कप और भारतीय जनता पार्टी के बारे में खूब सर्च किया।

 

गूगल के मुताबिक, उसका ट्रेंड्स प्लेटफॉर्म लोगों के सर्च के हिसाब से ही काम करता है। यानी जिस चीज को जितनी ज्यादा बार सर्च किया जाता है उसकी मांग बढ़ती जाती है और उसी के सहारे वेबसाइटों पर ट्रैफिक भी आता है। कॉन्टेंट क्रिएटर्स, कॉन्टेंट पब्लिशर्स और ब्लॉगर्स इसी के जरिए अपनी कमाई भी करते हैं। यही वजह है कि कॉन्टेंट प्रोवाइडर वेबसाइटों में गूगल ट्रेंड्स की खूब डिमांड भी रहती है। इसी के आंकड़ों के हिसाब से यह भी तय होता है कि इस साल क्या चीज सबसे ज्यादा सर्च की गई।

सबसे ज्यादा क्या सर्च हुआ?

 

इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गई चीजों में नंबर एक पर 'इंडियन प्रीमियर लीग' था। दूसरे नंबर T20 वर्ल्ड कप, तीसरे नंबर पर बीजेपी, चौथे नंबर पर भारत के लोकसभा चुनाव के नतीजे 2024 और पांचवें नंबर पर ओलंपिक 2024 पर रहा। इसके बाद गूगल ने कैटगरी के हिसाब से सर्च के रिजल्ट को बांटा है।

 

जिन पांच लोगों के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया गया, उनमें सबसे मशहूर शख्सियत विनेश फोगाट रहीं। ओलंपिक में मेडल जीतने से चूकने वाली विनेश फोगाट बाद में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ीं और अब विधायक भी हैं। विनेश के अलावा नीतीश कुमार, चिराग पासवान, हार्दिक पांड्या और पवन कल्याण के बारे में सर्च किया गया।

फिल्मों और वेब सीरीज में कौन आगे?

 

फिल्मों के मामले में सबसे ज्यादा सर्च स्त्री 2 को लेकर किया गया। इसके बाद 'कल्कि 2898 AD', '12th फेल', 'लापता लेडीज' और 'हनु-मान' रही। वेब सीरीज और शो के मामले में सबसे ज्यादा सर्च हीरामंडी को लेकर किया गया। हीरामंडी के बाद मिर्जापुर, लास्ट ऑफ अस, बिग बॉस 17 और पंचायत खूब सर्च में रहे।

 

गानों के मामले में नंबर पर रहे 'नादानियां', नंबर 2 पर 'हुस्न', नंबर 3 पर 'इल्युमिनाती', नंबर चार पर 'कत्ची सेरा' और पांचवें नंबर पर 'ये तूने क्या किया' रहा। लोगों ने आईपीएल के अलावा टी20 वर्ल्ड कप, ओलंपिक 2024, प्रो कबड्डी लीग और इंडियन सुपर लीग के बारे में भी खूब सर्च किया।

मीनिंग और नियर मी भी सर्च करते हैं लोग

 

इंटरनेट पर लोग कई चीजों का अर्थ भी खूब खोजते हैं। इस साल सबसे ज्यादा 'All Eyes on Rafah' का अर्थ खोजा गया। इसके अलावा, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे अकाय के नाम का अर्थ खोजा गया। लोगों ने सर्वाइकल कैंसर, तवायफ और डेम्यूर का अर्थ भी खोजा। लोगों ने अपने आसपास के बारे में जानकारी जुटाने के लिए 'AQI नियर मी', 'ओणम संध्या नियर मी', 'राम मंदिर नियर मी' और 'स्पोर्ट्स बार नियर मी' जैसे शब्द खूब सर्च किए।

 

घूमने की जगहों में लोगों ने अजरबैजान, बाली, मनाली, कजाकिस्तान और जयपुर के बारे में खूब सर्च किया। रेसिपी में लोगों ने आम का अचार, धनिया पंजीरी, उगादि पचड़ी और चरणामृत के बारे में जमकर सर्च किया।