मनी ट्रांसफर से लेकर ट्रेन की टिकट बुक करने तक के लिए आपका स्मार्टफोन बहुत जरूरी होता है। गरीब हो या अमीर हर किसी के पास अब स्मार्ट फोन रहता ही हैं। ऐसे में आपके फोन में जरूरत के ये 4 ऐप होना काफी जरूरी हैं, जो आपकी परेशानी को चुटकी में खत्म कर सकते है।

 

गूगल मेप

 

किसी अनजान जगह पर फंस गए है, लोकेशन समझ नहीं आ रहा है या आप रास्ता भटक जाए तो ऐसे में गूगल मेप आपके बेहद काम आता है। सही डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए यह ऐप आपको सही रास्ता बताता है। इसके अलावा यह आपका समय भी बचाता है। गूगल ऐप रियल टाइम ट्रैफिक की भी जानकारी देता है। इस ऐप को आप बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको मेप ऑफलाइन डाउनलोड करना पड़ेगा।

 

गूगल पे

 

कोरोना लॉकडाउन के बाद से हर जगह ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा बढ़ गई है। आज के डिजिटल दौर में पैसे की जरूरत कभी भी पड़ जाती है। गूगल पे के जरिए आप कहीं भी बैठकर लाखों रुपये की पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा आप विदेशों में मनी ट्रांजेक्शन, मोबाइल रिचार्ज, सामान खरीदने पर भी डायरेक्ट पेमेंट, बिजली बिल का भुगतान, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट, गैस सिलेंडर बुकिंग, फास्ट टैग रिचार्ज और सेट टॉप बॉक्स का भुगतान भी घर बैठे आसानी से कर सकते हैं।

 

डिजी लॉकर

 

भारत सरकार के ऐप डिजी लॉकर से आप आसानी से अपने जरूरत के डॉक्यमेंट को सेव कर कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10वीं-12वीं के सर्टिफिकेट, कोविड वैक्सीन और यहां तक की अपना पासपोर्ट भी जरूरत के समय के लिए सेव कर सकते है।

 

हेल्थकेयर ऐप

 

घर से दूर रहने वाले छात्र, नौकरी पेशेवर जब बीमार पड़ते है तो उन्हें दवाई खरीदने के लिए मेडिकल स्टोर खुद जाना पड़ता है। इस झंझट से दूर रहने के लिए आप अपने स्मार्टफोन में हेल्थकेयर ऐप को डाउनलोड कर सकते है। इसकी मदद से आप बीमारी में भी घर बैठें दवाइयां मंगा सकते है। यह तरीका न केवल आरामदायक है बल्कि आपको हर दवाई पर 20 से 30 प्रतिशत की छूट भी मिल सकती है।