जिंदगी में एक बार सभी को विदेश की यात्रा करने का मन होता हैं। इसके लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स पासपोर्ट (Passport) होता है। यह एक तरीके से अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए धारक की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है। इसके बिना आप किसी भी विदेश की यात्रा नहीं कर सकते है। पहले पासपोर्ट बनवाना काफी मुश्किल का काम होता था, लेकिन सरकार ने अब पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया है। अब आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए किसी एजेंट को बड़ी रकम देने की जरूरत नहीं है। अब इसकी प्रक्रिया इतनी आसान हो गई है कि आप खुद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

 

पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहले जान लें कि आपको कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरती पड़ेगी....

 

डेटऑफ बर्थ के लिए 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस। (इसमें से कोई एक डॉक्यूमेंट्स आप साथ ले जा सकते है।) 

एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली या पानी का बिल, राशन कार्ड, इनकम टैक्स विभाग का असेसमेंट ऑर्डर, वोटर आईडी, आधार कार्ड और बैंक पासबुक। 

इसके अलावा आपको भारत की नागरिकता और क्रिमिनल रिकॉर्ड न होने का एफिडेविट भी तैयार करना पड़ता है। 

 

एक ऐप की मदद से भी पासपोर्ट बनाना हुआ आसान

पासपोर्ट बनवाने के लिए आप अपने स्मार्टफोन का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा जिसकी मदद से आप पासपोर्ट के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई करा सकते हैं।  Digi locker ऐप के साथ आपका काम और भी आसान हो जाएगा। अगर आप Appointment वाले दिन अपना गलती से कोई डॉक्यूमेंट ले जाना भूल जाते है तो फिक्र करने की जरूरत नहीं। इस मुश्किल समय में यह ऐप आपके लिए मददगार साबित होगा। इस ऐप के ही जरिए आप अपने डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई करा सकते हैं। डिजिलॉकर ऐप को सरकार ने वेरीफाई किया है जिसका इस्तेमाल डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए किया जाता है।

 

कैसे करें वेरिफिकेशन

पासपोर्ट के लिए आपको पहले डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती हैं, लेकिन आप साथ डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना भूल जाते हैं तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप पासपोर्ट ऑफिस में बैठे बैठे भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन पर एक ओटीपी आने के बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई किए जाते हैं। 

 

पासपोर्ट बनने में कितना लगता है समय?

पासपोर्ट बनने में लगभग 15 दिन का समय लग जाता है। वेरिफिकेशन होने के बाद डॉक्यूमेंट्स जमा करवाए जाते है। डॉक्यूमेंट्स जमा करवाते समय आपको काफी सावधानी बरतनी चाहिए और यह पुलिस वेरिफिकेशन पर भी काफी निर्भर करता है। बता दें कि नॉर्मल पासपोर्ट की फीस 1500 रुपए है। अगर आपको ज्यादा पेज वाला पासपोर्ट चाहिए तो 2 हजार रुपये का भी भुगतान कर सकते हैं।  

 

पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करें
  2. अपना अकाउंट बनाएं और कौन सा पासपोर्ट चाहिए उसके लिए अप्लाई करें
  3. एक एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी निजी जानकारी भरें
  4. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें जैसे एड्रेस प्रूफ, फोटो और फीस
  5. ऑनलाइन फीस का भुगतान करें
  6. पासपोर्ट सेवा केंद्र जाने का अपॉन्टमेंट लें
  7. एप्लीकेशन रिसीट का प्रिंट निकाल लें
  8. अपॉन्टमेंट वाले दिन अपने डॉक्यमेंट्स वेरिफाई कराए
  9. पुलिस वैरिफिकेशन के बाद 15 दिन के भीतर आपका पासपोर्ट घर पहुंच जाएगा।