नवंबर खत्म होने के बाद दिसंबर की शुरुआत में लोग छुट्टियों का इंतजार करने लगते हैं। साल का अंतिम महीना आते ही देशभर के स्टूडेंट्स सर्दियों की छुट्टियों, क्रिसमस के जश्न और एकेडमिक कैलेंडर के धीरे-धीरे समाप्त होने का इंतजार करते हैं। कई राज्यों में नवंबर परीक्षाओं से भरा था, जिसके बाद अब स्कूल हल्के शेड्यूल में प्रवेश कर रहे हैं, जहां साल की आखिरी गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। गर्मियों की छुट्टियों के उलट, दिसंबर की छुट्टियां पूरे देश में एक जैसा पैटर्न नहीं अपनातीं। हर स्कूल मौसम और अपनी नीतियों के आधार पर अपना कैलेंडर तय करता है।

 

स्कूलों की छुट्टियों में एक ट्रेंड आम है जिसमें दिसंबर का दूसरा आधा हिस्सा आमतौर पर नए साल की शुरुआत से पहले स्कूली बच्चों के लिए छुट्टियों का सबसे लंबा क्लस्टर देता है। कई उत्तरी और मध्य राज्यों के स्कूलों में 20 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच सर्दियों की छुट्टियां होने की उम्मीद है। इनमें से ज्यादातर जनवरी के पहले हफ्ते में ही फिर से खुलेंगे। इसमें आमतौर पर क्रिसमस, न्यू ईयर और साल के सबसे ठंडे दिन शामिल होते हैं। 

 

यह भी पढ़ें- 'उनके जितना ड्रामा कौन जानता है' TMC नेता कल्याण बनर्जी ने SIR पर क्या कहा?

छुट्टियों की लिस्ट देखें

  • 20 से 31  दिसंबर- उत्तर प्रदेश में ज्यादातर स्कूल में विंटर ब्रेक
  • 23 दिसंबर से 1 जनवरी 2026- कई राज्यों में विंटर ब्रेक (पीएम श्री स्कूलों जैसे चुनिंदा स्कूलों के कार्यक्रम के अनुसार)
  • 23 दिसंबर से मध्य प्रदेश (कई स्कूलों में) ठंड या क्रिसमस की छुट्टियां
  • 24 दिसंबर 2025- कई स्कूलों में क्रिसमस के मौके पर छुट्टी 
  • 25 दिसंबर 2025-  क्रिसमस के मौके पर सभी राज्यों में छुट्टी
  • 31 दिसंबर 2025 साल के आखिर में कई राज्य में स्कूल के हिसाब से अलग-अलग छुट्टी

 

यह भी पढ़ें- 'उनको तो मैं दिल्ली में दिखाऊंगा...', राजीव राय की शिकायत पर बोले शिवकुमार


जिन राज्यों में सर्दियों की लंबी छुट्टियां नहीं होतीं, वहां भी ज्यादातर स्कूलों में कुछ खास दिन छुट्टियां रहेंगी। 

 

24 दिसंबर: क्रिसमस ईव (कुछ स्कूलों में छुट्टी)
25 दिसंबर: क्रिसमस डे (सभी राज्यों में छुट्टी)
31 दिसंबर: कई इंस्टीट्यूशन में साल के आखिर में छुट्टी

 

दिसंबर में 6 वीकेंड के कारण छुट‍ि्टयां रहने वाली है। इसमें 13 को दूसरा शनिवार और 27 को चौथा शनिवार के कारण बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं। 7, 14, 21 और 28 को रविवार के कारण छुट्टी रहने वाला है जो कि पूरे भारत में रहेंगी। दिसंबर सिर्फ छुट्टियों का महीना नहीं है बल्कि परिवार बाहर घूमने और रीयूनियन का प्लान बनाते हैं और जनवरी में पढ़ाई फिर से शुरू होने से पहले स्टूडेंट्स को एक छोटा लेकिन ब्रेक मिलता है।