कार से लेकर नया घर लेने तक के लिए आपको कुछ पैसे की जरूरत पड़ ही जाती है। इसके लिए आप लोन का सहारा लेते है। लोन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका अप्रूव होना काफी जरूरी होता है। इसमें आपकी सैलरी और उससे बड़ी चीज सिविल स्कोर का अच्छा होना बेहद जरूरी होता है। यह तो आपको भी पता होगा कि कितने सैलरी में आपको कितना लोन मिल जाएगा। हालांकि, ज्यादा सैलरी वालों को भी कभी-कभी लोन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।

 

इसको ऐसे समझें तो अगर आपकी सैलरी 1 करोड़ है और आप बैंक से 50 लाख लोन की बात कर रहे है तो आप यहीं सोचकर जाएंगे कि आपको लोन मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होता है। आपके 1 करोड़ की सैलरी होने के बावजूद आपका लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है।

 

अगर ज्यादा सैलरी वालों का भी लोन रिजेक्ट हो जाता हैं तो आपके मन में सवाल आ रहे होंगे कि आखिर दिक्कत आती कहा है? इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अच्छी सैलरी होने के बाद भी आपका लोन क्यों रिजेक्ट होता है?

 

आप करते क्या है?

दरअसल, आप क्या काम करते है इससे बैंक वालों को यह समझने में आसानी होती है कि आप लोन चुकता करने में समर्थ है भी की नहीं। अगर आप यूट्यबू चैनल या ट्रेडिंग से पैसे कमाते है और भले ही आपकी इनकम करोड़ों हो फिर भी आपको लोन नहीं मिलेगा। इसका मुख्य कारण है स्टेबल जॉब न होना। भविष्य में अगर ना चाहते हुए भी आपका यूट्युब चैनल नहीं चला तो ऐसे में आपके पास पैसे आने का एकमात्र खत्म इनकम सोर्स खत्म हो जाएगा। वहीं, अगर ट्रेडिग में आपको लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है तो उससे भी आपको लोन चुकाने में दिक्कतें आ सकती है।

 

आपका सिविल स्कोर कैसा है?

 

आपका सिविल स्कोर भी लोन दिलाने में बहुत बड़ा काम करता है। अगर आपके सिविल स्कोर की हिस्ट्री हमेशा खराब रही है तो समझिए आपका लोन रिजेक्ट होगा। अगर आपका लो क्रैडिट स्कोर है तो इससे आपको लोन मिलने में दिक्कतें आ सकती है।

 

हाई डेब्ट टू इनकम रेश्यो

 

आपका हाई डेब्ट टू इनकम रेश्यो आपकी मासिक आय का वह प्रतिशत है जो डेब्ट पेमेंट में जाता है। अगर हाई DTI रेशो है तो आप नया लोन पेमेंट नहीं कर सकते है।

 

अस्थिर रोजगार

 

अगर आपने हाल ही में अपनी नौकरी खो दी है तो बैंक आपको पैसे उधार देने में हिचकिचा सकते हैं। बैंक आपको पैसे उधार देते समय आपके रोजगार को बहुत ध्यान में रखते हैं। इससे उन्हें यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि आप बिना किसी परेशानी के लोन वापस कर सकें।

 

लोन लेने का उद्देश्य

 

आपके लोन लेने का उद्देश्य क्या है यह भी काफी निर्भर करता है। जोखिम भरे या सट्टा के लिए बैंक कभी लोन नहीं देगी। मान लीजिए कि आप दूसरा घर खरीदने के लिए लोन ले रहे हैं जबकि आपके पास पहले से ही एक बड़े घर का लोन चल रहा है, ऐसे मामलों में बैंक आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट कर सकती है।

 

डॉक्यूमेंट्स में गड़बड़ी

 

अगर आपके डॉक्यूमेंट्स बैंक को दिए डॉक्यूमेंट्स से मेल नहीं खाते हैं, तो आपको लोन नहीं मिलेगा। ऐसे में अपने डॉक्यूमेंट्स को संभाल कर रखना चाहिए।

 

अगर आपको लोन लेने में इसके बाद भी परेशानी हो रही है, तो आप यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस (ULI) प्लेटफॉर्म पर भी आवेदन कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर लोन लेने के लिए किसी तरह का सिबिल स्कोर या क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं पड़ती है।