भारत में हर रोज लाखों लोग ट्रेनों से सफ करते हैं। एक ट्रेन ऐसी भी है जिसमें आप राजाओं की तरह सफर कर सकते हैं। पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन राजस्थान की शाही विरासत और राजसी अंदाज की झलक देती है। आप आज भी इस ट्रेन में सफर करके राजस्थान के राज्यों की शागी जिंदगी को अनुभव कर सकते हैं। इस ट्रेन का हर कोच राजस्थान की अलग-अलग रियासतों, जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, उदयपुर और डूंगरपुर की थीम पर सजाया गया है। अगर आप इस ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी राजमहल में रुके हैं। 

 

यह ट्रेन साल 1982 में शुरू हुई थी और यह भारत की पहली लग्जरी हेरिटेज ट्रेन है। इसे राजस्थान पर्यटन विकास निगम और भारतीय रेलवे ने मिलकर लॉन्च किया था। ट्रेन का डिजाइन राजपूताना, बड़ौदा और हैदराबाद के निजाम के ट्रेन के डिब्बों की तरह बनाया गया है। 'पैलेस ऑन व्हील्स' राजस्थान में ट्रैवल करने का एक शानदार ऑप्शन है। ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को फाइव स्टार होटल जैसी सभी सुविधाएं मिलती है। इसमें इंडियन और इंटरनेशनल क्यूजीन, बार, सैलून और स्पा जैसी सेवाएं भी उपलब्ध हैं, जिससे यह यात्रा और भी आरामदायक और शानदार बन जाती है।

 

यह भी पढ़ें-- बांग्लादेश में दीपू दास की तालिबानी हत्या से ट्रंप का असली चेहरा कैसे खुल गया?

 

दिल्ली से शुरू होती है यात्रा

अगर आप इस ट्रेन से ट्रैवल करना चाहते हैं तो आपको दिल्ली से सफर की शुरूआत करनी होगी। सात दिन और आठ रातों का यह सफर आपके लिए बहुत ही शानदार रहने वाला है। दिल्ली से शुरू होकर यह सफर जयपुर, रणथंबोर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर से आगर पहुंचता है। इसमें आपको भव्य किले, आलीशान महल, रोमांचक वन्यजीफ सफारी और बेहतरीन खाना मिलता है। आगरा से यह ट्रेन सभी यात्रियों को दिल्ली में छोड़ देती है।

 

 

दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन निकलती है और पहले दिन जयपुर पहुंच जाती है। दूसरे दिन जयपुर में नाश्ते के साथ दिल की शुरुआत होती है। पारंपरिक स्वागत समारोह के बाद हवा महल, जंतर मंतर और सिटी पैलेस, आमेर किले में हाथी की सवारी के साथ दोपहर के खाने का इंतजाम होता है। तीसरे दिन रणथंबोर और चित्तौड़गढ़ और चौथे दिन उदयपुर में डिनर के बाद शाम में जैसलमेर के लिए रवाना हो जाती है। पांचवे दिन जैसलमेंर और छठे दिन जोधपुर में डिनर के बाद भरतपुर के लिए ट्रेन रवाना हो जाती है। सातवें दिन भरतपुर और आगरा से होते हुए आठंवे दिन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर यह जर्नी खत्म होती है 

ट्रेन की खास बातें

पैलेस ऑ व्हील्स नाम का ही पैलेस नहीं है बल्कि इसे एक असली पैलेस की तरह तैयार किया गया है। इसमें खाने से लेकर जिम तक की हर सुविधा है। इस ट्रेन में सफर करना आपकी जिंदगी के यादगार पलों में शामिल हो सकता है। 

  • महाराजा रेस्टोरेंट - यह नीले रंग की आलीशान सीटों और खूबसूरती से सजी दीवारों के साथ एक भव्य महल है। इसे लकड़ी से बानया गया है और इसमें आप राजाओं की तरह पारंपरिक भारतीय खाने का आनंद ले सकते हैं।
  • महारानी रेस्टोरेंट- ट्रेन के अंदर स्थित इस रेस्टोरेंट में भव्य तरीके से खाने का इंतजाम किया जाता है।
  • बार लाउंज- इस ट्रेन में बार लाउंज को आराम करने और मेलजोल के लिए बनाया गया है।
  • स्पा- ट्रेन के अंदर ही एक स्पा भी है। इसमें आप अलग-अलग उपचार ले सकते हैं।
  • जिम- इस ट्रेन के अंदर ही एक जिम भी है। आप अपने दिन की शुरूआत जिम से कर सकते हैं।

कितना लगेगा किराया?

अगर आप इस शाही ट्रेन में ट्रैवल करना चाहते हैं तो आपको इसके किराए के बारे में भी जान लेना चाहिए। यह ट्रेन दुनिया की सबसे मंहगी ट्रनों में से एक है। इस ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं और ट्रैवल पैकेज के कारण इसका किराया लाखों में है। इस ट्रेन में सबसे सस्ती सीट आपको 4,95,600 रुपये में मिल सकती है। इसके अलावा सबसे मंहगी सीट का किराया करीब 25 लाख तक हो सकता है।

 

यह भी पढ़ें: 'एक भी मौत नहीं, 78 गिरफ्तार,' कोडीन पर SP को विधानसभा में घेर गए CM योगी

 

 

अगर आप इस ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो आप अपने आराम के हिसाब से तारीख सिलेक्ट करके ऑनलाइट टिकट बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.palaceonwheels.in/tour/palace-on-wheels/#booknow पर जाना होगा। इस लिंक पर जाकर आप बुक टिकट सेक्शन में जाकर अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नाम, नंबर और अन्य डिटेल्स भरनी होंगी और फिर सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपको फोन आ जाएगा और इसी वेबसाइट पर अन्य डिटेल्स के साथ-साथ आपको पेमेंट का भी ऑप्शन मिल जाएगा।